धनगांव गोसाई में ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब था वही शिवसेना महेंद्र साहू की पहल से ग्राम में लगी नई ट्रांसफार्मर ग्रामीणों में खुशी का महौल............।


छत्तीसगढ़ // मुंगेली / मुंगेली जिले में बिजली कटौती की समस्याएं देखने को मिलती है अब  ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी महौल देखने को मिल रही है। यह समस्याएं अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए  भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है ना ही तात्कालिक व्यवस्था अधिकारियों को निरंतर संज्ञान में दिलाने कि बाद ग्राम में लगी है नई ट्रांसफार्मर



ग्राम पंचायत धनगांव गोसाई डिलवापारा मे शिवसेना एवं महेंद्र साहू के पहल से लगा नया ट्रांसफार्मर ......

 एक सप्ताह पहले ग्राम पंचायत धनगांव गोसाई डिलवापारा मे टांसफार्मर खराब हो गया था जिसके कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों को बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ रह था ग्रामीणों क्षेत्रों में अफवाह था कि बिन पैसे के टांसफार्मर नहीं लगता है जिसको शिवसेना ने कर दिखाया ग्रामीणों के चेहरे में टांसफार्मर लगने से मुस्कान लौट आई हैं 100kv टांसफार्मर लगने से विधुत विभाग एवं शिवसेना का आभार जताया है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️