गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन समाजिक सरोकार तहत एवं समाज ऋण भुगतान कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में थिंकिंग स्कील ट्रेनिंग एण्ड कैरियर गाईडेन्स का अयोजन किया .........।.

छत्तीसगढ़ /बिलासपुर

संघठन के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णाकुमार नवरंग के अभिनव पहल के तहत 13फरवरी सोमवार को विद्याडीह (कुटेला) मस्तुरी, बिलासपुर स्थित सतनाम बाड़ा में  110 से अधिक विद्यार्थियों व पालकों की  उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीमंत राधेश्याम टण्डन व्याख्याता , विशिष्ट अतिथि धीमन्त शिव जोशी, प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य अतिथि  धीमंत हेमन्त अनंत व्याख्याता धीमांत संतोष घृतलहरे व्याख्याता  रिशु जांगड़े बनर्जी  व्याख्याता ने विद्यार्थी जीवन में बाधाए  और अवसर पर अपने अपने जीवन  से जुड़े अनुभव से महामानवों के जीवन संघषो का उदाहरण देते हुए सभा में उपस्थित लोगों को प्रेरित कर विद्यार्थियों को अपने उद्देश्य सुनिश्चित कर निरंतर लक्ष्य प्राप्ति तक कठिन अभ्यास व नवीन आधुनिक तकनीकों का उचित उपयोग हेतु मार्गदर्शन किये। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में धीमंत विजय कुमार हिरवानी ने चिंतन के विचार कौशल विद्या एवं उसके उपकरण को विस्तार पूर्वक उदाहरण सहित प्रशिक्षण दिए  तथा समझकर समझाने की दिशा में पहल करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही "विचार कौशल ही जीवन कौशल है।" इस कथन पर जोर देते हुए बेहतर निर्णय लेने वाले बनने व बनाने का साझा प्रयास के लिए आग्रह किये। 

       इस कार्यक्रम की अध्यक्ष व  सतनाम बाड़ा के संचालक धीमंत बसंत जांगड़े जी ने गुरू घासीदासजी व गुरु बालक दास जी के सतनाम आंदोलन पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को सम्मानित किये ।


 सतनाम बाड़ा के बसंत जांगड़े व उनकी सक्रिय टीम द्वारा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था किया  गया तथा  उपस्थित प्रतिभागियों के साझा सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक दो चरणों में संचालित हुआ । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में. सतनाम बाड़ा के संचालक बसंत जांगड़े दिलहरण गांगीले जी सुंदर घृतलहरे  डॉक्टर जीवन घृतलहरे जी सौखी चेलके जी जीवन घृतलहरे  चंद्रिका प्रसाद घृतलहरे मालिकराम घृतलहरे गोरेलाल कुर्रे  अभिलेष कोशले जी अविनाश कोशले  लक्ष्मण जांगड़े जी बृजलाल जांगड़े   नीतू अनंत  प्रेमलता घृतलहरे जी   रामकली गांगिले जी   सविता कुर्र सुमलता जांगड़े का सक्रिय सहयोग रहा।

     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️