विधवा महिला से चार युवको ने किया बलत्कार आरोपियों की विरुद्ध एफ आई आर दर्ज होने कि बाद भी अभी तक नही हुई गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन पर उठ रही है सवाल.....।
रायपुर जिला // मामला अभनपुर इलाके की अपनी जमीन को बेचने के लिए जमीन दलालों के पास गई एक विधवा महिला गैंगरेप की शिकार हो गई। जमीन बिकवाने के नाम पर चार आरोपी महिला को एक फार्महाउस में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।
विधवा महिला ने अपने जमीन बेचने के लिए इन जमीन की दलालों की चंगुल में फंस गई चार आरोपी गण नरेंद्र सिंह, पवन साहू ,दीपेश गिरी ,शैलेंद्र साहू , आरोपियो ने घटना को अंजाम देने के बाद फरार मामला को दबाने में लगे हैं आरोपीगण
जमीन दलालों की शर्मनाक कर देने वाली घटना विधवा महिला से किया गया बलात्कार
यह घटना की शिकायत दर्ज कराई गई जिला रायपुर थाना अभनपुर दिनांक 20/11/ 2023 लेकिन आरोपियों के विरुद्ध अभी तक गिरफ्तार नहीं हुई विधवा महिला कर रही है इंतजार..... वही, आरोपियों की हौसले बुलंद ,
यह घटना की जानकारी उप मुख्यमंत्री अरुण शाव को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है, पुलिस अधीक्षक रायपुर को पत्र लिखकर संबंधित मंत्री को भी लिखा गया पत्र कार्यवाही की मांग , तो वही युवकों के द्वारा पीड़ित विधवा महिला को धमकाने एवं जान से मारने और बयान वापस लेने की रहे दे हैं, धमकी
पीड़ित महिला दर-दर भटक रही है न्याय के गुहार लगा रही है,लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से न्याय प्रशासन पर उठ रही है सवाल..... आखिर कौन दिलाएगी विधवा महिला को न्याय......
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें