लालाकापा में परम पूज्य गुरु घासीदास का मनाया गया जयंती.......


मुंगेली / ग्राम पंचायत लालाकापा में परम पूज्य गुरु घासीदास का जयंती मनाया गया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से गुरु घासीदास  जयंती मनाया गया,



 दिन में चौका एवं रात में पंथी नृत्य आयोजन किया गया था,

मुख्य अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष  रेखचंद कोशले ने अपने उद्बोधन में कहा भेदभाव को छोड़ मनखे मनखे एक बरोबर गुरु घासीदास के विचारों पर चले,कार्यक्रम आयोजक धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि पूरे विश्व में सत्य की खोज और सत्य पर चलने का मार्ग दिखाने वाले गुरु घासीदास बाबा अकेले संत है जिन्होंने केवल सत्य को शिकार करने के लिए सतनाम धर्म का स्थापना की है ,मांसाहारी,जुआ, लड़ाई झगड़ा, नशे,से दूर रहने बाबा जी ने सत्य के मार्ग पर चलने के लिए समाज को संदेश दिया,

 जिसमें मुख्य रूप से चातरखार सरपंच रेश कुमार दिवाकर   जनपद चंद्रमुखी सिंह, विश्वधर सिंह,पंकज सिंह खुमान भास्कर लव सतनामी कुमान ओगरे, लक्ष्मीनारायन, महेश यादव,

आयोजक धर्मेन्द्र चतुर्वेदी ज्ञानचंद एकेश्वर बलवन राजेश देवचंद रोशन राकेश शिवनाथ गोविंद ज्ञानचंद ,आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️