प्रबल दावेदार राजेश सोनी जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली अध्यक्ष पद के लिए लोगों से आवाज आ रही है ग्रामीण से....।
दबंग पत्रकार मुंगेली // जिला के जिलाध्यक्ष के प्रबल दावेदार
राजेश सोनी जो की कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य है और लगातार कांग्रेस पार्टी के विचारो को लोगो तक पहुंचाने आते रहे है राजेश सोनी जिन्होंने मुंगेली जिलाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी की है जिसमे सर्वश्रेठ होने का दावा भी किया है उनके बताने के हिसाब से मुंगेली जिला में नेशनल ट्रेनिंग कैंप करने वाला एक मात्र सदस्य है जिन्होंने राजस्थान मध्यप्रदेश दिल्ली और रायपुर चम्पारण किया है।
लोगो की मानना है कि इस बार राजेश सोनी प्रबल दावेदार जिला अध्यक्ष पद के लिए
दूसरी बात सबसे ज्यादा डिजिटल सदस्य बनाने वाला भी व्यक्ति है जिसने गांव गांव एवं शहर में जाकर डिजिटल सदस्य बनाया एवं सभी दावदारो में श्रेष्ठ वरिष्ठ पद पर है प्रदेश सचिव कांग्रेस पद पर है सबसे विशेष बात
राजेश सोनी जो की सोनी समाज की प्रमुख माना जाते है
पिछड़ा वर्ग से आता है और मुंगेली जिला में सोनी समाज का एक अच्छा छवि बना हुआ है जिसका सबसे अच्छा उदाहरण सम्माननीय अनिल सोनी और भाभी सावित्री अनिल सोनी जी लगातार चार बार नगर पालिका अध्यक्ष बने थे सोनी समाज एक सीधा साधा एवं सभी समाजो को लेकर चलने वाला समाज है जिस कारण राजेश सोनी का कहना है अगर मुझे जिलाध्यक्ष बनाया जाता है तो तीनो विधानसभा जीतकर आने की पूर्ण सम्भावना है जिस कारण राजेश सोनी अपने आप को जिलाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार मानते है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें