सवैधानिक तरीके से शीघ्र निराकरण करने महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन** छत्तिसगढ़ व सतनामी समाज की गुहार...।

दबंग रिपोर्टर मुंगेली // सतनामी समाज व संगठन के 22 पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग के नेतृत्व व सुभाष परते अध्यक्ष के मार्गदर्शन में राजभवन रायपुर में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके जी से मुलाकात किया । संगठन के साथ महामहीम राज्यपाल की दो घंटे की मुलाकात , चर्चा मे अवगत कराया की समसामयिक घटनाचक्र के साथ साथ पदोन्नति में आरक्षण पर जब से मामला लंबित हैं तब से अब तक एक लाख से अधिक पदों पर पदोन्नति दी जा चुकी हैं , साथ ही रोस्टर के सभी पद अनारक्षित सेवकों से भर दी गई है , उपरोक्त पदोन्नति में आरक्षण से एक भी पद एससी एसटी वर्ग की पदोन्नति नहीं हुई है। सभी ने एक स्वर से मा उच्च न्यायालय से नियमित सुनवाई कर अतिशीघ्र पदोन्नति में आरक्षण को बहाल कराने पहल करने का आग्रह किया। आरक्षण विहीन पदोन्नति देने तथा , नियुक्ति में आरक्षण पर राजभवन व सरकार के बीच टकराव मतभेद से अनु जनजाति , अनु जाति के सेवकों, बेरोजगारो, छात्रों का सर्वाधिक अहित... वर्तमान में नियुक्ति पर मा उच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण अधिनियम 2012 को अ...