अध्यक्ष अखिल टोन्डर के द्वारा पहली बैठक संपन्न बैठक में हुई विशेष चर्चा......।
दबंग पत्रकार मुंगेली // जनभागीदारी समिति शासकीय नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर के नवनियुक्त प्रथम अध्यक्ष अखिल टोन्डर के एवं प्राचार्य डॉ ए सी वर्मा के निर्देशानुसार प्रथम बैठक नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर में आहूत की गई। बैठक में छात्रहित के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई साथ ही अनेक समस्याओं के ऊपर चर्चा किया गया ।
कॉलेज छात्र हित में काम करेंगे अखिल डोंडर
जिसमें प्रमुख रूप से महाविद्यालय फास्टरपुर को परीक्षा केंद्र बनाये जाने हेतु उच्च कार्यालय को पत्राचार करना ,महाविद्यालय से मुख्य मार्ग तक सड़क बनाये जाने हेतु मांग करना, पाठ्यक्रम विस्तार साथ ही कॉलेज परिसर साफ सफाई आवागमन बिजली संबंधित समतलीकरण इन सभी विषय पर विस्तार से चर्चा किया गया । नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर में छात्र हित महाविद्यालय हित हेतु हमेशा कार्य किया जाएगा जिससे आने वाले समय में सभी छात्र छात्राओं को शासन की योजना अनुरूप सभी सुविधा मिल सके। अध्यक्ष अखिल टोन्डर ने आगे कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं प्रभारी मंत्री माननीय रुद्र गुरु जी के निर्देशानुसार नवीन महाविद्यालय फास्टरपुर जनभागीदारी समिति छात्र हित में हमेशा कार्य करेगी। सरकार की सभी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर पाठ्य सहगामी कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में किया जायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अखिल टोन्डर कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए सी वर्मा सर जी साथ ही सदस्य रमेश अनंत, कन्हैया बैश,भरत बंजारा, गोविंदा रात्रे,देवराज टोन्डर,काजल अनंत,दुर्गेश्वरी चन्द्रकार,प्रोफेसर मिश्रा जी साथ ही सभी स्टांप उपास्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें