करही देवरी जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए रत्नावली कौशल...।

दबंग रिपोर्टर मुंगेली // गुरु घासीदास बाबा एक परम ज्ञानी संत थे,उनके आदर्शो, सिद्धातों और उत्कृष्ट कार्यों ने उन्हें महापुरुष और देवतुल्य बना दिया,बाबा जी के सिद्धातों और अनमोल विचारों को हम सभी अपने जीवन में आत्मसात कर लें,तो हमारा जीवन सार्थक हो सकता है,उक्त विचार छग शासन अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन सदस्य एवं महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने मुंगेली जिले की ग्राम पंचायत करहीदेवरी में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में व्यक्त किए।


गुरु घासीदास जी के सिद्धातों को जीवन में आत्मसात करें : रत्नावली

 मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को संबोधित करते हुए रत्नावली कौशल ने आगे कहा कि गुरु घासीदास जी ने एक साधारण परिवार में जन्म लिया था,वे गरीब माता - पिता की संतान भले ही थे,मगर उनके पास आदर्शो,लोकहित के उत्कृष्ट विचारों, सिद्धांतों का ऐसा अकूत खजाना था,जिसे उन्होंने हम सबकी भलाई के लिए लुटा दिया, उनके इस बेशकीमती खजाने को भरा हुआ रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है,यह तभी संभव होगा,जब हम देवतुल्य गुरुदेव के विचारों और सिद्धातों को अपने जीवन में चरितार्थ करने लगेंगे। हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल ने कहा कि गुरु घासीदास जी की जयंती मना लेने मात्र से हमारे कर्तव्य पूरे नहीं हो जाते,अपितु उनकी जयंती मनाने की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब हम उनकी राह के पथगामी बन जाएंगे। गुरु बाबा ने भेदभाव से परे रहकर समानता,सत्य,अहिंसा व सदकर्म की राह पर चलने का संदेश हम सभी की भलाई के लिए दिया है,उन्होंने समूचे मानव समाज और हर प्राणी की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था,इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उनके उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात कर उसी अनुरूप जीवन व्यतीत करें,जिस दिन हम ऐसा करने में सफल हो जाएंगे,उस दिन से हम बाबा जी के सच्चे उपासक बन जाएंगे,उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी की ही कृपा है कि सतनामी समाज की पूछपरख राजनीतिक,प्रशासनिक,न्यायिक और सामाजिक व्यवस्था में बढ़ गई है।अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नावली कौशल ने कहा कि पहले राजनीति में सतनामी समाज को महत्व नहीं दिया जाता था,ममता की प्रतिमूर्ति मिनीमाता ने इस मिथक को तोड़ते हुए राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा और सांसद चुनी गईं, संसद में छत्तीसगढ़ की इस शेरनी की दहाड़ गूंजती थी,उनके बाद सतनामी समाज की अनेक विभूतियों ने राजनीति प्रवेश कर समाज के लोगों के लिए रास्ता बनाया और समाज का गौरव बढ़ाया,आज स्थिति यह है कि बिना सतनामी समाज को साथ लिए किसी भी राजनैतिक दल को राजनीति में सफलता नहीं मिल पाती। समाज के सहयोग के बिना सरकर नहीं बन पाती,यह सतनामी समाज की जागरूकता और एकजुटता का ही प्रतिफल है,सुश्री कौशल ने समाज के लोगों को ऐसी ही एकजुटता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल ने समूचे मानव समाज में पनप रही शराब, गांजे के नशे की बुराई पर चिंता व्यक्त करते हुए सतनामी समाज के युवाओं और बच्चों से नशे से दूर रहने तथा शिक्षा की ओर अग्रसर होने का आह्वन किया, उन्होंने कहा कि नशे की लत शरीर को तो नुकसान पहुंचाती ही है,परिवार को भी तबाह करके रख देती है,नशा करने वाले बड़े लोगों की देखादेखी उनके परिवार के बच्चे भी नशे के जाल में फंस जाते हैं,इससे तन,मन मस्तिष्क, धन,मान प्रतिष्ठा को भारी क्षति पहुंचती है,परिवार को तरह तरह की मुसीबतें झेलनी पड़ती हैं। रत्नावली कौशल ने कहा कि वैसे तो सतनामी समाज के लोग सात्विक प्रवृत्ति के होते हैं,मगर आज की नई पीढ़ी राह भटकने लगी है,हमें मिलजुल कर नई पीढ़ी को बर्बादी से बचाते हुए गुरु घासीदास बाबा के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना होगा,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रत्नावली कौशल के इस आह्वान का उपस्थित महिलाओं ने तालियां बजाकर समर्थन किया।कार्यक्रम में समाज प्रमुख गण,वरिष्ठ समाजसेवी,बुद्धिजीवी गण,ग्राम करहीदेवरी एवं आसपास के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️