प्रदेश अध्यक्ष अकाश शर्मा जी का प्रथम मुंगेली आगमन युवा कांग्रेस ने जमकर किया स्वागत अभिनंदन...
दबंग पत्रकार मुंगेली//छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के मुंगेली प्रथम आगमन पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा हर चौक चौराहों पर स्वागत कर जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में सर्किट हाउस में प्रथम जिला कार्यकारिणी बैठक रखी गयी जिसमें #यूथ_जोड़ो_बूथ_जोड़ो के नारे के साथ आगमी विधानसभा चुनाव पर काम करने व हर बूथ हर सेक्टर तक युवा कांग्रेस की टीम बनाकर कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने की चर्चा की गई।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष व बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे अटल जी एवं जिले के सभी वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा किये जा रहे जनहितकारी कार्य एवं योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछले 4 सालों में हर वर्ग के लिए काम कर रही है चाहे वह ग़रीब के लिए हो व्यापारी,छात्र या फिर महिलाओं के लिए हो भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में राज्य के युवा व्यापार के रास्ते पर सशक्त हो रहे हैं राज्य सरकार के द्वारा हर क्षेत्र में उनको नौकरी के अवसर मिल रही है उनको रोजगार मुहैय्या कराने के लिये काम कर रही है। साथ ही जिला के निर्वाचित
अध्यक्ष राजेश छैदईया
रूपेंद्र भारती युवा नेता जिला महासचिव पुखराज बंजारे दीपचंद जोशी के द्वारा भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मुंगेली जिले के दोनों विधानसभा में अपनी पूरी युवा कांग्रेस की टीम के साथ पूरी ताकत के साथ काम कर चुनाव में जीत दिलाने की बात कही पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश पात्रे युवा कांग्रेस के सभी साथियों को जिले के हर सेक्टर हर बूथ तक मजबूत कर संगठन के लिये कार्य करने का निर्देशन किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें