मुंगेली जिला में बजाज फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में लोन देने के नाम से मची है लूट कर्ज लेने वाला व्यक्ति है परेशान..... संबंधित अधिकारी मौन....
मुंगेली // मुंगेली जिले में मेंन रोड बिलासपुर जाने के मार्ग रोड स्थित पर एक बड़े ऑफिस खोलकर बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी बजाज खाताधारकों को फोन कर कम ब्याज दर लोन देने का प्रलोभन दिया जाता है और में लोन देने के बाद दुगनी राशि वसूली की जाती है.... बजाज खाताधारकों के अनुसार बताया जा रहा है बजाज कंपनी जितने भी राशि लोन देती है 30% परसेंट स्ट्रा वसूली की जा रही है इस कंपनी के द्वारा ..... प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर भी 20 से 30 हजार अतिरिक्त राशि एट ली जा रही है....
भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45 आइ(सी) नियम की उड़ाई जा रही है धज्जियां बजाज फाइनेंस कंपनी लिमिटेड ब्रांच मुंगेली ( छ. ग.)
मुंगेली जिला के बजाज खाताधारकों का मानना है कि इस तरह की प्रतिलोमन देकर यह कंपनी सीधे-साधे भोले भाले लोगों को बहला-फुसलाकर लोन देने का कार्य बड़े पैमाने पर चल रही है...
और इस कंपनी के बारे में आपको बता दें कि खाताधारकों के द्वारा किसी महीने की किस्त की राशि जमा नहीं कर पाते है तो अभद्र पूर्वक की बातें और मानसिक रूप से परेशान करने का कार्य किया जा रहा है इन बजाज फाइनेंस कर्मचारियों के द्वारा ऐसे प्राइवेट कंपनियों पर मुंगेली जिला के संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने की जरूरत है अब देखना यह है कि इस खबर के बाद अधिकारी ऐसे कंपनियों पर कार्यवाही करती है कि नहीं..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें