मुंगेली जिला में वर्षो से जमे अधिकारी कर्मचारी की स्थानांतरण के लिए जिला अध्यक्ष मिलऊ राम यादव ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 मुगेली / खबर है मुंगेली जिले की लंबे समय से जिले की विभिन्न विभागों में जमे अधिकारी एवं कर्मचारी काम काज के  ढीले  कार्यप्राणली को देखते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष मिलऊं राम यादव ने  अधिकारी कर्मचारी के स्थानांतरण के लिए एवं जिले में जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी लाने के लिए संयुक्त कलेक्टर  को दिया आवेदन ।

जिले के विभिन्न अधिकारियों पर लगाया जिला अध्यक्ष मिलऊ राम यादव ने भ्रष्टाचार का आरोप

जिला अध्यक्ष यादव ने बताया कि आम लोगो की समस्याओ देखते हुए जनता की हित में बात रखते हुए   किसी भी विभाग एवं कार्यालय का  चक्कर काटते रहते हैं लोग लेकिन कई दिनों तक उनकी एक छोटी सी काम नहीं हो पाती है ऐसे रवैया के अधिकारी कर्मचारी जिले में रहने के किया मतलब ऐसे  अधिकारी कर्मचारी तत्काल जिला स्थानांतरण करने की  किया माग 


अध्यक्ष मिलराम यादव ने वर्षों से जमेअधिकारियों पे किया प्रहार......................

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️