अखिल भारतीय सतनाम सेना जिला मुंगेली के साथियो के द्वारा बड़ी धूमधाम से हर्ष उल्लाह के साथ मनाई स्थापना दिवस
मुंगेली / ख़बर है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 फरवरी अखिल भारतीय सतनाम सेना स्थापना दिवस मनाया जाता है स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में युवा प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष गुरु बाबा सौरभ साहेब मुंगेली पहुंचकर अखिल भारतीय सतनाम साथियों के साथ सत के संदेश देते हुए साथ ही स्थापना दिवस के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सतनाम भवन मुंगेली पहुंच कर भवन प्रांगण में गुरु घासीदास जी का जैतखाम का पूजा अर्चना करते हुए अखिल
अखिल भारतीय सतनाम सेना साथियो की चेहरे में खुशी का माहौल देखने को मिला
अपने पूरे साथियों के साथ कार्यकर्म को आगे बढ़हाते स्थापना दिवस उपलक्ष्य में जिला अस्पताल मुंगेली में मरीजों के लिए फल फूल और बिस्किट और जल्द स्वस्थ होने की कामना किया साल वितरण किया गया इसी दौरान बिलासपुर रोड स्थित सिद्धार्थ हॉस्पिटल पहुंचकर सतनाम सेना द्वारा हॉस्पिटल सभी मरीजों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए स्वस्थ होने का आशीर्वाद प्रदान किया
इस स्थापना दिवस में उपस्थित अखिल भारतीय सतनाम सेना जिला अध्यक्ष मुंगेली प्रमोद सतनामी शहर अध्यक्ष लव सतनामी सतनाम सेना महंत जैतराम सतनामी लक्ष्मी सतनाम डॉ. डीकेन सतनामी चंद्रपाल सतनामी दीपक सतनामी मोचन सतनामी भोजराज सतनामी जुगल सतनामी एवं सभी सतनाम साथी उपस्थित रहे और कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से सफल हुई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें