छत्तीसगढ़ मिनिर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कैबिनेट मंत्री गिरीश देवागन एवं मुख्य मंत्री जी कि सलाहकार प्रदीप शर्मा कल रात्रि कली सर्किट हाउस जिला मुंगेली पहुच कर काग्रेस जनो से सरकार की विभिन्य योजन कि विषय मे चर्चा कि एवं अपने कार्यक्र्तायो से मुलाकात किए .
मुंगेली / खबर है कि कल रात्रि कालीन दिनांक साम 8 बजे मंत्री गिरीश देवांगन छत्तीसगढ़ मिनिर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कैबिनेट मंत्री प्रदीप शर्मा माननीय मुख्यमंत्री के सलाहकार ,योजना नीति कृषि एवं ग्रामीण विकास की मुंगेली जिला मे गौठान निरीक्षण व वर्मी कंपोस्ट की समीक्षा एव इससे संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए मुंगेली आगमन हुई इस दौरान मुंगेली की न्यू सर्किट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ जनों के साथ सौजन्य भेंट करने का अवसर मे छाया विधायक राकेश पात्रे वृष्टि कांग्रेस नेता आत्मा सिह क्षत्रि सोनिया सोनिया गाधी सेना जिला अध्यक्ष मनोज सोनकर लक्की गर्ग मकबूल खांन जिला अध्यक्ष सागर सिह बैस और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें