मुंगेली एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पोखराज बंजारे एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में शासकीय एस एन जी महाविद्यालय के प्राचार्य को विश्वविद्यालय के कुल सचिव के नाम परीक्षा ऑनलाइन कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा,,,,,,
Rupend kumar
Mo 8461910061
मुंगेली/ इस दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पोखराज बंजारे ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा को ऑनलाइन किया जाए तो वहीं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश छैदईया ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं लगातार मांग कर रहे हैं कि मुख्य परीक्षा को ऑनलाइन पद्धति से कराया जाए,,,,,
इसे लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी लगातार महाविद्यालयों में भी अपनी प्रदर्शन कर अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, छात्रों का कहना है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है ऐसे में अगर ऑफलाइन परीक्षा आयोजित होती है तो कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा,,, ज्ञापन सौंपते वक्त बताया कि लगातार छात्र ऑनलाइन की वजह से शिक्षा में हुई परेशानी को लेकर उनके पास आ रहे हैं ऐसे में शासन को उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस बार की परीक्षा को ऑनलाइन पद्धति से ही करनी चाहिए प्राचार्य ने कहा हालांकि शासन ने ऑनलाइन पद्धति में कोई निर्णय नहीं लाया है छात्र केवल ऑनलाइन परीक्षा को लेकर तैयारी ना करें बल्कि वह ऑफलाइन को लेकर भी तैयार रहें,,,ज्ञापन सौंपने में उपस्थित
पोखराज बंजारे, राजेश छैदइया, अलीम मिर्जा, रवि भास्कर, सार्थक पांडेय, योगेश्वर सिंह, नानू ठाकुर, दिलेश्वर टंडन, टिंकू खांडे, नमामि सिंह, अनिशा खांडे, पूनम भास्कर, श्रद्धा ठाकुर, नीतू नवरंग, उमेश कुमार सपरे, सुभाष चंद्रा, पुष्प राज बघेल सहित सेकड़ो की संख्या में छात्र - छात्राएं रहे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें