ग्राम पंचायत कोदवा बानी के परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती समारोह में सफल बनाने पहुंचे विधायक भुनेश्वर बघेल जी

Rupend kumar 

Mungeli cg 

मुंगेली/ लालपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोदवा बानी में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती समारोह का आयोजन समस्त सतनामी समाज ग्राम कोदवा बानी द्वारा  में जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था





 जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक डोंगरगढ़ आदरणीय भुनेश्वर बघेल जी ने सामिल हुआ और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे आदरणीय श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर जी अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान थे आदरणीय थानेश्वर साहू जी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़, साथ ही उपस्थित रहे आदरणीय दुर्गा बघेल जी प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेश, आदरणीय निर्मल कोसरे जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण दुर्गा, आदरणीय सोनू चंद्राकार जी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लोरमी, आदरणीय संजीत बनर्जी जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय रूपलाल कौशरे जी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस , आदरणीय दिलीप बंजारा जी अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल , आदरणीय वसीम उल्ला खान सभापति जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय तोरण खांडेकर जी प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस, आदरणीय लोक राम साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली, आदरणीय मेन कुमार भार्गव जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोरमी, आदरणीय रेखचंद कोसले जी अध्यक्ष सरपंच संघ मुंगेली , आदरणीय श्रीमती रत्नावली कौशल जी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेश, आदरणीय उमेश घृतलाहरे जी, आदरणीय ललिता सोनी जी अध्यक्ष महिला कांग्रेस मुंगेली, आदरणीय रणजीत सिंह बघेल जी उपाध्यक्ष सरपंच संघ, आदरणीय जयंत बघेल जी प्रदेश संयोजक एनएसयूआई, आदरणीय त्रिलोक कोसले जी जिला महामंत्री कांग्रेस, आदरणीय डाबरा सुरेश सिंह जी, आदरणीय लक्ष्मी रेखचंद केसर जी जनपद सदस्य, आदरणीय शेखर बनर्जी जी सचिव ब्लॉक कांग्रेस मुंगेली ,आदरणीय शकुंतला संतोष साहू सरपंच कोदवा बानी  ,आदरणीय धीर सिंह बंजारे सरपंच, आदरणीय अजीत बघेल जी सरपंच आदरणीय भरत पठारी जी सरपंच, आदरणीय भवानी माथुर , आदर्श बंजारे जी , आदरणीय मिथुन भार्गव जी कलेस्वर गर्ग सरपंच, खेमचंद भिखारी जी, बजरंग बंजारा जी, फलित बंजारा , संजू चेलक जी , राजेश चेलाक , धनलाल बंजारा, हेमकुमार डहरिया, संजय डहरिया, भूखन सोनवानी, गोकुल बंजारा, नेम कुमार बंजारा, बंटी ऑडिल, नोहर आडिल, अभिजीत कोसले जी सहित समस्त सतनामी समाज सहित पूरे ग्राम वाशी उपस्थित रहे साथ ही माननीय मुख्यातिथि के द्वारा सतनामी समाज द्वारा मांग करने पर 5 लाख रुपए कि भवन निर्माण, और 2 लाख रुपए कि लागत से मंच निर्माण कि घोसड़ा किया गया साथ ही आदरणीय बघेल जी सतनामी समाज ग्राम कोदवा बानी के द्वारा भव्य स्वागत बैंड बाजा के साथ किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️