यूथ स्टार मुढ़िया द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुई क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू स्वप्निल साहू।

Rupend kumar 

Mungeli cg 

मुंगेली/ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया था,जिसमें प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति प्रत्र मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया और कार्यक्रम में कविता,डांस,नाट्य  का प्रस्तुति करने वाले छात्रों को मेडल व पेन कापी का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अथिति के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू स्वप्निल साहू जी, गौटिया श्री रोहित कुमार बारमते जी,विशिष्ट अतिथि रेखचंद केशर जी (जनपद सदस्य प्रतिनिधि), शैलेष कुर्रे जी (सहा.शिक्षक),मनोज साहू (सरपंच प्रतिनिधि कोदवाबानी),उत्तरा अनंत जी (उपसरपंच खुर्सी),हिरेंद्र जायसवाल जी (उप सरपंच कोद़वाबानी ) कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान  टीकांत रात्रे जी (शिक्षक) एवं यूथ स्टार मुढ़िया के सभी सदस्य पेवेंद्र बारमते,यवनेश पात्रे,धर्मेंद्र घृतलहरे,सुरेश पात्रे, अभिमन्यु घृतलहरे लीशान पात्रे,अभिजीत कोशले,गौरव बारमते,रितिक बारमते,सोहन मोहले,रविन्द्र बंजारे,नरेंद्र बारमते,सोनेश बारमते,पुष्पेंद्र कोशले,सज्जन मनहर,गोल्डी कोशले,कु. रंजीता घृतलहरे कु. मानसी कोशले,शौर्य बारमते,ऋषभ बारमते एवं समस्त ग्रामवासियों सहयोग रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️