मुंगेली जिला की युवाओं ने बाबा साहब 26 नवंबर सविधान दिवस माल्यार्पण कर प्रस्तावना दिया गया ।

 

रुपेन्द भास्कर 

मो 8461910061

मुंगेली - 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर मुंगेली के युवाओ द्वारा  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को संविधान दिवस के मौकेे पर याद करते हुये उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवम् भारतीय संविधान की  प्रस्तावना का किया गया वाचन करते हुये भारतीय संविधान की उद्देश्यो व डां बाबा साहब भीमराव के द्वारा भारतीय संविधान के निर्माण मे किये गये कार्य को याद किया गया जिसमें प्रमुख रूप से श्री लक्ष्मीकांत भास्कर ,श्री दिनेश घृतलहरे पूर्व जनपद सदस्य , श्री नेमसिंह 


बोगी बारामते, श्री चंदन टंडन , श्री पेवेंद्र बारमते श्री मंजीत रात्रे , श्री दीपचंद अनंत , श्री नोबिल नवरंग श्री पोखराज बंजारे, श्री खुमान भास्कर, श्री धर्मेन्द्र चतुर्वेदी ,श्री अनिल मंगेस्कर, श्री रवि भास्कर श्री अभिजीत कोसले श्री विवेक राज डहरिया सहित योगेन्द्र बारमते, श्री विनोद टंडन सहित भारी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित रहे

विश्व का सर्वोच्च संविधान बाबा साहब अम्बेडकर ने हमे दिया - खुमान भास्कर 

26 नवम्बर संविधान दिवस के मौके पर खुमान भास्कर ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के द्वारा निमार्ण किये गये भारतीय संविधान को विश्व का सबसे बडा़ व सर्वोच्च संविधान बताया क्योकि भारतीय संविधान की प्रंशसा देश ही नही बल्कि पूरा विश्व करता है और ऐसे सर्वश्रेष्ठ संविधान देने वाले विश्व रत्न डां बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को संविधान दिवस पर खुमान भास्कर व युवाओ के द्वारा माल्यपर्ण करके उनके संघर्षो को याद किया गया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️