शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले चोर की हौसला बुलंद।
Rupend Bhashkar
मुंगेली:- मामला है ग्राम पंचायत चमारी से लगे होगे आश्रित ग्राम टिंगीपुर की वहीं के रहने वाले कब्जा धारी चोर विजय कुमार पांडे ( उर्फ सौखी ) आवेदक गोरेलाल भास्कर ग्राम टिगीपुर में अपने जन्म से निवास रत है खसरा नंबर 224 /1 पर कुछ हिस्सों पर अपने बॉडी बना कर काबिज हैं और अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे हैं तो इन्हीं पर कब्जा धारी चोर अपने बाहुबली की दम पर विजय कुमार ( उर्फ सौखी ) पांडे ने लगभग 3 से 4 एकड़ पर कब्जा कर अपने पूर्वजों की जागीर समझते हैं विजय कुमार पांडे कब्जा धारी जमीन से लगे हुए हैं गोरेलाल भास्कर ने भी लगभग 30 डिसमिल मे काबिज है अपने बॉडी बना कर खेती का काम करते हैं तो इन्हें बीच विजय कुमार खांडे उनकी जमीन को हड़प कर और अपने पूर्वजों का बताना चाहता है इस विवाद को सुलझाने के लिए गोरेलाल भास्कर ने ग्राम की सरपंच और कुछ प्रमुख लोग को बुलाकर अपने समस्या के निराकरण कराने के लिए बैठक रखी तब ग्राम की सरपंच और कुछ प्रमुख लोगों ने भी कब्जा धारी चोर चौकी को गलती बताते हुए सौखी को गलती करने से मना किया गया लेकिन ग्राम की सरपंच और प्रमुख लोगों की बात को अवहेलना कर अपने बाहुबली की दम पर कब जा कर लिया गया है।
कब्जा धारी चोर पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार।
बताया जाता है कि ग्राम में विजय कुमार खांडे की उनकी छवि खराब है इनके द्वारा अवैध शराब बेचने का काम भी किया जा रहा था उन्हीं बीच मुंगेली जिला की क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी विजय कुमार खांडे को जेल भेजा गया था ग्राम की भोले भाले जनता ऊपर अपने बाहुबली की दम पर ग्राम में राज करने की कोशिश करता है
कब्जा धारी चोर की हौसला बुलंद
आवेदक गोरेलाल भास्कर ने पंचायत मे बैठक करवाई पर सरपंच और कुछ प्रमुख व्यक्तियों की बात नहीं मानी गई तब गोरेलाल भास्कर ने मुंगेली थाना की शरण लिया और आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई अब देखना यह है कि ऐसे कब्जा धारी चोर पर पुलिस प्रशासन की कार्यवाही का इंतजार इस खबर के बाद कार्यवाही होती है या लीपापोती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें