जितेंद्र पाटले ने लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले बेरोजगार युवाओं से लाखों की ठगी



 मुंगेली:- बताया जाता है कि शत्रुघ्न प्रसाद के द्वारा जितेंद्र पाटले उम्र 28 वर्ष पिता महेश पाटले ग्राम शितलपुर थाना लालपुर का निवासी है  जिला व्यापार उद्योग  विभाग के नाम पर  बैंक से लोन दिलाने का काम करता है इन्हीं बीच  ग्राम चिर्हुला  कि रहने वाले शत्रुघ्न प्रसाद जोशी पिता रंजन जोशी को जितेंद्र पाटील ने अपने जाल  मे  फंसा बैंक के नाम  पर  500000 लोन दिलाने के नाम से शत्रुघ्न प्रसाद जोशी से 50 की स्टांप पेपर में लिखकर शत्रुघ्न प्रसाद जोशी को दे दिया और उसे  14000 नगर मोटी रकम एट  लिया 

फर्जी आदमी से सावधान।

लोन पास नहीं होने पर शत्रुघ्न प्रसाद जोशी ने जितेंद्र पाटले से अपने दिए पैसे  को वापस मांगने लगे तब जितेन पाटले ने आज कल कर  के काम हो जाएगा कह कर शत्रुघ्न प्रसाद जोशी को गुमराह करता रहा ऐसे तैसे 4 महीना बीत गया जितेंद्र पाटले ने शत्रुघ्न प्रसाद जोशी का फोन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया फिर उसका फोन बंद हो गया फिर इसी बीच शत्रुघ्न प्रसाद जोशी ने अपने रिलेशन के भाई रूपेंद्र भारती से संपर्क किया और अपनी समस्याओं को गंभीरता से बताइए  की मेरा पैसा ले लिया है लोन दिलाने के नाम पर और दे नहीं रहा है तब रूपेंद्र भारती में अपने फोन से जितेंद्र पाटले को फोन किया शत्रुघ्न प्रसाद जोशी की कहने पर तब जितेंद्र पाटले के द्वारा रूपेंद्र भारती को फोन पर गाली गलौज करते हुए अभद्रता पूर्वक बात की गई है मेरा क्या कर लोगे कहकर फोन धमकियां दिए

ऐसे फर्जी  व्यक्ति  पर पुलिस प्रशासन की  कार्यवाही  का इंतजार

बताया जाता है शत्रुघ्न प्रसाद जोशी के द्वारा इसी प्रकार लोन के नाम पर जितेंद्र पाटले ने कई भोले भाले बेरोजगार युवाओं से लाखों की ठगी की है लेकिन उन बेरोजगार युवाओं के पास जितेंद्र पाटले के बारे में कोई पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण उन  लोग थाने की शरण नहीं ले पा रहे हैं लेकिन फोन पर बात हुई वॉइस रिकॉर्ड और कुछ वीडियो उन रोजगार युवाओं  लोगों के पास उपलब्ध है

लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले व्यक्ति से सावधान।

और शत्रुघ्न प्रसाद के द्वारा बताया जाता है दाऊपारा से लगे हुए केनरा बैंक मुंगेली  के ऊपर की  मकान मे  ऑफिस है कहकर वही बुलाता था और लोगों से पैसे एट लेता था शत्रुघ्न प्रसाद जोशी ने भी अपने दो  साथी के साथ जाकर जितेंद्र पाटले को 14000 हजार नगद पैसा दिया है शत्रुघ्न प्रसाद जोशी ने पाटले पाटले के विरुद्ध मुंगेली थाने एवं  एसपी महोदय से  एफ आई आर की मांग की  है।

धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति से सावधान।

मुंगेली जिला वासियों से मैं दबंग दुनिया अखबार का ब्यूरो चीफ के रुप मुंगेली  जिला  मे कार्यरत   हू   मैं निवेदन करता हूं की बैंक के नाम पर लोन दिलाने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️