ई-मेगा कैम्प में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली तथा जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष से चिहांकित लाभार्थी एक साथ हुए शामिल

ई-मेगा कैम्प में जन कल्याण योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 1 करोड़ 52 लाख रूपये से अधिक की राशि का चेक और साम्रगी का वितरण जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी रूपेन्द भास्कर मुंगेली :- 31 अक्टूबर 2020// राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय मुंगेली में आज 31 अक्टूबर को ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। ई-मेगा कैम्प का शुभारंभ बिलासपुर स्थित उच्च न्यायालय से न्यायाधीश और कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रशांत कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रबोध टोप्पों, कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा और मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुश्री सुषमा लकड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर ने संयुक्त रूप मौजूद थे। विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित ई-मेगा कैम्प में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर, जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली और जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष से चिहांकित लाभार्थी एक साथ शामिल हुए। इस अवसर पर जिले में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के ...