संदेश

अक्टूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ई-मेगा कैम्प में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली तथा जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष से चिहांकित लाभार्थी एक साथ हुए शामिल

चित्र
ई-मेगा कैम्प में जन कल्याण योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 1 करोड़ 52  लाख रूपये से अधिक की राशि का चेक और साम्रगी का वितरण  जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी  रूपेन्द भास्कर मुंगेली :-   31 अक्टूबर 2020// राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय मुंगेली में आज 31 अक्टूबर को ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। ई-मेगा कैम्प का शुभारंभ बिलासपुर स्थित उच्च न्यायालय से न्यायाधीश और कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रशांत कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रबोध टोप्पों, कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा और मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुश्री सुषमा लकड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर ने संयुक्त रूप मौजूद थे। विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित ई-मेगा कैम्प में छत्तीसगढ़  उच्च न्यायालय बिलासपुर, जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली और जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष से चिहांकित लाभार्थी एक साथ शामिल हुए।  इस अवसर पर जिले में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के ...

ई-मेगा कैम्प में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली तथा जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष से चिहांकित लाभार्थी एक साथ हुए शामिल

चित्र
ई-मेगा कैम्प में जन कल्याण योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 1 करोड़ 52  लाख रूपये से अधिक की राशि का चेक और साम्रगी का वितरण  जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी  मुंगेली :- 31 अक्टूबर 2020// राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय मुंगेली में आज 31 अक्टूबर को ई-मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है। ई-मेगा कैम्प का शुभारंभ बिलासपुर स्थित उच्च न्यायालय से न्यायाधीश और कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रशांत कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रबोध टोप्पों, कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा और मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुश्री सुषमा लकड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर ने संयुक्त रूप मौजूद थे। विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित ई-मेगा कैम्प में छत्तीसगढ़  उच्च न्यायालय बिलासपुर, जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली और जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष से चिहांकित लाभार्थी एक साथ शामिल हुए।  इस अवसर पर जिले में विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 1 करोड़...

शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले चोर की हौसला बुलंद।

चित्र
Rupend Bhashkar  मुंगेली:- मामला है ग्राम पंचायत चमारी से लगे होगे आश्रित ग्राम टिंगीपुर की वहीं के रहने वाले कब्जा धारी चोर विजय कुमार पांडे ( उर्फ सौखी ) आवेदक गोरेलाल भास्कर  ग्राम टिगीपुर  में अपने जन्म से निवास  रत है खसरा नंबर 224 /1  पर कुछ हिस्सों पर अपने बॉडी बना कर काबिज हैं और अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे हैं तो इन्हीं पर कब्जा धारी चोर अपने बाहुबली की दम पर विजय कुमार (  उर्फ सौखी )  पांडे ने लगभग 3 से 4 एकड़ पर कब्जा कर अपने पूर्वजों की जागीर समझते हैं विजय कुमार पांडे कब्जा धारी जमीन से लगे हुए हैं गोरेलाल भास्कर ने भी लगभग 30 डिसमिल मे काबिज है अपने बॉडी बना कर खेती का काम करते हैं तो इन्हें बीच विजय कुमार खांडे उनकी जमीन को हड़प कर और अपने पूर्वजों का बताना चाहता है    इस विवाद को सुलझाने के लिए गोरेलाल भास्कर ने ग्राम की सरपंच और कुछ प्रमुख लोग को बुलाकर अपने समस्या के निराकरण कराने के लिए बैठक रखी तब ग्राम की सरपंच और कुछ प्रमुख लोगों ने भी कब्जा धारी चोर चौकी को गलती बताते हुए सौखी को गलती करने से मना किया गया लेकिन ...

ब्लाक कांग्रेस कमेटी अभनपुर द्वारा केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया

चित्र
अभनपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस के आदेश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अभनपुर द्वारा आज 19 अक्टूबर2020 को केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में हस्ताक्षर अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।                  बैठक का शुभारंभ  प्रदेश महामंत्री व रायपुर जिला प्रभारी श्री राजेन्द्र साहू जी के मुख्य आतिथ्य व सम्मानीय जिला अध्यक्ष श्री उधो राम वर्मा  जी के अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के तैलीय  चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुआ।                 ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री टिकेन्द्र बघेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसी भी तरह से किसानों के हित में नहीं है। आज भी किसान अपने फसल को कही बेच सकता है , समर्थन मूल्य होने से कृषक आस्वस्त रहते है कि  हमारा फसल का उचित दाम हमे मिलेगा पर उसका कहीं उल्लेख नही,कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से किसान अपने खेत का मालिक होते हुए भी मजदूर बन जायेगा आवश्यक वस्तु अधिन...

सतनाम संदेश का तैयारी बैठक के लिए मुंगेली पहुंचे प्रदेश टीम

चित्र
आगामी 3 नवम्बर 2020 को रायपुर से मुंगेली प्रस्तावित सतनाम संदेश संकल्प यात्रा के जायजा लेने मुंगेली पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त सांग एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी रूपेन्द भास्कर   मुंगेली में आत्मीय स्वागत किया गया बाइक रैली का आयोजन कर। पहाड़ी चौक से रेस्ट हाउस तक मुंगेली तक आगवानी किया गया तथा देर रात तक बैठक आयोजन किया गया उल्लेखनीय है कि आगामी 3 नवम्बर को गुरु रूद्र कुमार गुरु गद्दी नशीन गिरौदपुरी धाम एवं केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर से मुंगेली पहुचेंगे सतनाम संदेश यात्रा के लिए मुंगेली जिला के सामाजिक बंधुओ में खाशा उत्साह देखने को मिल रहा है ऐसे अनुमान की 50 हजार लोग मुंगेली पहुंच सकते है 

सतनाम संदेश का तैयारी बैठक* *के लिए मुंगेली पहुंचे प्रदेश टीम*

चित्र
* आगामी 3 नवम्बर 2020 को रायपुर से मुंगेली प्रस्तावित सतनाम संदेश संकल्प यात्रा के जायजा लेने मुंगेली पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त सांग एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी रूपेन्द भारती मुंगेली         सम्पादक   मुंगेली सतनाम संदेश का तैयारी बैठक* *के लिए मुंगेली पहुंचे प्रदेश टीम*  में आत्मीय स्वागत किया गया बाइक रैली का आयोजन कर। पहाड़ी चौक से रेस्ट हाउस तक मुंगेली तक आगवानी किया गया तथा देर रात तक बैठक आयोजन किया गया उल्लेखनीय है कि आगामी 3 नवम्बर को गुरु रूद्र कुमार गुरु गद्दी नशीन गिरौदपुरी धाम एवं केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन रायपुर से मुंगेली पहुचेंगे सतनाम संदेश यात्रा के लिए मुंगेली जिला के सामाजिक बंधुओ में खाशा उत्साह देखने को मिल रहा है ऐसे अनुमान की 50 हजार लोग मुंगेली पहुंच सकते 

प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सांग,युवा प्रकोष्ट प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया

चित्र
मुंगेली प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के आगामी 3 नवम्बर को रायपुर से मुंगेली प्रस्तावित सतनाम संदेश यात्रा के तैयारी विषय मे बैठक लेने सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी जी मुख्य अतिथि के रूप में  प्रथम आगमन हुआ,जिसका सतनामी समाज मुंगेली ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

तबादले के बाद भी आबंटित आवास से नहीं छूटा मोह

चित्र
मुंगेली । जिले से स्थानांतरित हो चुके अधिकारी- महीनों बीतने के बाद भी आवास खाली नहीं किए हैं। अधिकारी नियम विरुद्ध आवास में रह रहे हैं। नियमतः ऐसे लोगों से आवास खाली कराने की फुर्सत जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है, जिससे आवास पाने की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारी  बेचैन हैं। स्थानांतरित हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे को  1 साल पूरा होने जा रहा है। 22 अक्टूबर 2019 को नगर पंचायत नवागढ़,जिला बेमेतरा  के लिए रिलीव कर दिए गए हैं। लेकिन अधिकारी का आबंटित आवास से अब तक मोह खत्म नहीं हुआ है। अधिकारी ने अब तक आवंटन रद्द नहीं कराया है। अधिकारी का ताला अभी भी इस बंगले पर लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार शासकीय आवास आवंटन के नियमानुसार सेवानिवृत्त, स्थानांतरण होने के दो माह तक संबंधित अधिकारी-कर्मचारी आवास में रह सकता है। विशेष परिस्थिति में वैध कारणों पर कलेक्टर की अनुमति से दो माह की अवधि अतिरिक्त बढ़ाई जा सकती है। यानि विशेष अनुमति पर तबादले या सेवानिवृत्ति की तारीख से 4 महीने तक आवास खाली करने की समयावधि मिल सकती है।राजेन्द्र पात्रे,मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अब तक आवास खाल...

अरविंद पात्रे की जन्मदिन बड़े धूमधाम से संपन्

चित्र
मुंगेली: मुंगेली जिला की तिलक वार्ड निवासी अरविंद पात्रे हर साल की भांति इस साल भी इसकी जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है परिवार के बड़े लोगों के आशीर्वाद से इसकी जन्मदिन उत्सव के साथ मनाया जाता है और अपने छोटी सी उम्र में बड़ी मेहनत कर परिवार के नाम रोशन कर रहे हैं उनके जन्मदिन पर बहुत सारे गिफ्ट और कपड़े परिवार की ओर से आशीर्वाद के रूप में दिए गए हैं उनके जन्मदिन पर उपस्थित सूरज बंजारा अरविंद पात्रे अनीश पात्रे मनीषा पात्रे मनमोहन बंजारा नरेंद्र अंचल कृष्णकांत बंजारा मुंगेली जिला के पत्रकार रूपेंद्र भारती एवं उनके सभी साथियों को स्थित रहे

बैंको एवं ATM के सेंधमार पुलिस की गिरफ्त मे , लोरमी पुलिस की सफलता

चित्र
  मुंगेली : लोरमी थाना क्षेत्राअंतर्गत ग्राम सारधा स्थित PNB बैंक का दीवार अज्ञात चोरो द्वारा फोडकर रूपया चोरी करने कि नियत से बैंक के अन्दर प्रवेश कर चोरी के प्रयास में असफल रहने से बैंक के कम्प्युटर , प्रिंटर , CCTV , अलमारी मे तोडफोड किये तथा बैंक लाकर को काटने का असफल प्रयास किया गया था उक्त सम्बंध में थाना लोरमी मे धारा 457,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजुर के दिशा निर्देशन एवं अतिपुलिस अधीक्षक महोदय श्री सी.डी.तिर्की एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लोरमी निरीक्षक केसर पराग के नेतृत्व मे टीम का गठन कर साईबर सेल मुंगेली से प्राप्त सुचना एवं PNB बैंक सारधा के CCTV फुटेज के आधार पर घटना के संदेही आरोपी विनोद कुमार बंजारे निवासी उस्लापुर से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने साथियो परमेश्वर मोहले निवासी तखतपुर तथा मुकेश डहरिया उर्फ सन्नी के साथ मिलकर जुर्म घटित करना स्वीकार किया । आरोपी विनोद कुमार बंजारे के निशानदेही एवं मेमोरण्डम कयन के आधार पर सेंधमारी में प्रय...

जितेंद्र पाटले ने लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले बेरोजगार युवाओं से लाखों की ठगी

चित्र
  मुंगेली :- बताया जाता है कि शत्रुघ्न प्रसाद के द्वारा जितेंद्र पाटले उम्र 28 वर्ष पिता महेश पाटले ग्राम शितलपुर थाना लालपुर का निवासी है  जिला व्यापार उद्योग  विभाग के नाम पर  बैंक से लोन दिलाने का काम करता है इन्हीं बीच  ग्राम चिर्हुला  कि रहने वाले शत्रुघ्न प्रसाद जोशी पिता रंजन जोशी को जितेंद्र पाटील ने अपने जाल  मे  फंसा बैंक के नाम  पर  500000 लोन दिलाने के नाम से शत्रुघ्न प्रसाद जोशी से 50 की स्टांप पेपर में लिखकर शत्रुघ्न प्रसाद जोशी को दे दिया और उसे  14000 नगर मोटी रकम एट  लिया  फर्जी आदमी से सावधान। लोन पास नहीं होने पर शत्रुघ्न प्रसाद जोशी ने जितेंद्र पाटले से अपने दिए पैसे  को वापस मांगने लगे तब जितेन पाटले ने आज कल कर  के काम हो जाएगा कह कर शत्रुघ्न प्रसाद जोशी को गुमराह करता रहा ऐसे तैसे 4 महीना बीत गया जितेंद्र पाटले ने शत्रुघ्न प्रसाद जोशी का फोन को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया फिर उसका फोन बंद हो गया फिर इसी बीच शत्रुघ्न प्रसाद जोशी ने अपने रिलेशन के भाई रूपेंद्र भारती से संपर्क किया और अपनी समस्या...

जगतगुरू रूद्र कुमार ने संदेश यात्रा एवं राऊटी के आगाज के साथ प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव कार्यालय रायपुरा रायपुर का लोकार्पण किया

चित्र
   जगतगुरू रूद्र कुमार ने संदेश यात्रा एवं राऊटी के आगाज के साथ प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव कार्यालय रायपुरा रायपुर का लोकार्पण किया छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के सतोपदेश अमृतवाणी मानव मानव एक समान के अमर संदेश को जन जन तक पहुंचाने उनके छठवें वंशज जगतगुरू रूद्र कुमार जी केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के सानिध्य में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सतनाम  संदेश यात्रा एवं राऊटी का आगाज किया जा रहा हैं। जिसमें आज 11 अक्टूबर 2020 को दूसरे चरण ऐतिहासिक सतनाम संदेश यात्रा एवं राऊटी रायपुर से डोंगरगढ़ तक संपन्न हुआ। जगतगुरू रूद्र कुमार जी केबिनेट मंत्री अपने निवास कार्यालय सतनाम सदन जेल रोड़ फाफाडीह चौक से सतनाम संदेश जयकारा के साथ सामाजिक संगठन रैली काफिला में सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा महादेव घाट रायपुर पहुंचे। वहां सतनामी समाज प्रमुख ने जगतगुरू रूद्र कुमार जी केबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। भव्य जोड़ा जैत खाम गुरुगद्दी की पूजा अर्चना कर सतनाम संदेश यात्रा को रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए गति प्रदान की। उसी के साथ सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा महादेव ...