जगतगुरू रूद्र कुमार ने संदेश यात्रा एवं राऊटी के आगाज के साथ प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव कार्यालय रायपुरा रायपुर का लोकार्पण किया
जगतगुरू रूद्र कुमार ने संदेश यात्रा एवं राऊटी के आगाज के साथ प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव कार्यालय रायपुरा रायपुर का लोकार्पण किया
छत्तीसगढ़ के महान संत शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी के सतोपदेश अमृतवाणी मानव मानव एक समान के अमर संदेश को जन जन तक पहुंचाने उनके छठवें वंशज जगतगुरू रूद्र कुमार जी केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के सानिध्य में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सतनाम संदेश यात्रा एवं राऊटी का आगाज किया जा रहा हैं। जिसमें आज 11 अक्टूबर 2020 को दूसरे चरण ऐतिहासिक सतनाम संदेश यात्रा एवं राऊटी रायपुर से डोंगरगढ़ तक संपन्न हुआ। जगतगुरू रूद्र कुमार जी केबिनेट मंत्री अपने निवास कार्यालय सतनाम सदन जेल रोड़ फाफाडीह चौक से सतनाम संदेश जयकारा के साथ सामाजिक संगठन रैली काफिला में सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा महादेव घाट रायपुर पहुंचे। वहां सतनामी समाज प्रमुख ने जगतगुरू रूद्र कुमार जी केबिनेट मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। भव्य जोड़ा जैत खाम गुरुगद्दी की पूजा अर्चना कर सतनाम संदेश यात्रा को रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए गति प्रदान की। उसी के साथ सतनाम गुरूद्वारा भवन रायपुरा महादेव घाट स्थित प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव कार्यालय की लोकार्पण किया। सतनाम पंथ की एकमात्र छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से सतगुरू कैलेण्डर नियमित रूप से तीन वर्षों 2018 से 2020 प्रकाशित किया गया और आगे प्रगति में हैं। उक्त प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा सुघर गांव रायपुर कार्यालय लोकार्पण समारोह में संपादक श्रवण कुमार घृतलहरे, सह संपादक जीव मंगल सिंह टंडन,श्री विकास उपाध्याय जी क्षेत्रीय रायपुर पश्चिम विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन,गुरू प्रवक्ता डॉ.एम.के.कौशल जी,संत सारंग जिला महंत रायपुरा,नंद कुमार बंजारे,प्रदीप घृतलहरे सहित विभिन्न जिले से आए हुए सतनामी समाज के लोग उपस्थित रहे थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें