बैंको एवं ATM के सेंधमार पुलिस की गिरफ्त मे , लोरमी पुलिस की सफलता


 मुंगेली: लोरमी थाना क्षेत्राअंतर्गत ग्राम सारधा स्थित PNB बैंक का दीवार अज्ञात चोरो द्वारा फोडकर रूपया चोरी करने कि नियत से बैंक के अन्दर प्रवेश कर चोरी के प्रयास में असफल रहने से बैंक के कम्प्युटर , प्रिंटर , CCTV , अलमारी मे तोडफोड किये तथा बैंक लाकर को काटने का असफल प्रयास किया गया था उक्त सम्बंध में थाना लोरमी मे धारा 457,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजुर के दिशा निर्देशन एवं अतिपुलिस अधीक्षक महोदय श्री सी.डी.तिर्की एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी लोरमी निरीक्षक केसर पराग के नेतृत्व मे टीम का गठन कर साईबर सेल मुंगेली से प्राप्त सुचना एवं PNB बैंक सारधा के CCTV फुटेज के आधार पर घटना के संदेही आरोपी विनोद कुमार बंजारे निवासी उस्लापुर से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने साथियो परमेश्वर मोहले निवासी तखतपुर तथा मुकेश डहरिया उर्फ सन्नी के साथ मिलकर जुर्म घटित करना स्वीकार किया । आरोपी विनोद कुमार बंजारे के निशानदेही एवं मेमोरण्डम कयन के आधार पर सेंधमारी में प्रयुक्त औजारो लोहा काटने का कटर मशीन , हथौडा , सब्बल एवं राड बरामद कर जप्त किया गया । सेंधमार विनोद कुमार बंजारे पिता जनकराम बंजारे उम्र 37 वर्ष निवासी उस्लापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर के साथ घटना कारीत करने वाले उसके सहयोग परमेश्वर मोहले पिता भागवत मोहले उम 35 वर्ष निवासी नवागढ जिला बेमेतरा तथा मुकेश उर्फ सन्नी डहरिया पिता आशाराम डहरिया उम 23 वर्ष निवासी अमेरी जिला बिलासपुर को पता साजी कर गिरफ्तार किया गया । सेंधमारो से कड़ाई से पुछताछ मे विनोद कुमार बंजारे ने लोरमी स्थित SBI ATM मे दिनांक 04.07.20 के रात्रि चोरी का असफल प्रयास करना तथा तोडफोड करना एवं थाना जरहागांव क्षेत्राअंतर्गत बरेला PNB बैंक मे दिनांक 16-17 / 08 / 20 की दरम्यानी रात्रि को सेंधमार व तोडफोड कर चोरी करने का अपराध करना स्वीकार किया , जिस पर थाना लोरमी में धारा 457,427 भादवि तथा थाना जरहागांव में 457,380,511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था । प्रकरण में शामिल उक्त तीनो आरोपीयो को आज दिनांक 10.10.2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु लोरमी न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल निरुध किया गया है । उक्त संपुर्ण कार्यवाही मे सफलता प्राप्त करने मे थाना प्रभारी लोरमी निरीक्षक केसर पराग , उप निरीक्षक आलोक सुबोध , सउनि एस.के. मिरी , भेलाराम राजपूत आर.यशवंत डाहिरे , कुलदीप सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , अजय शिवहरे , अब्दुल रियाज , राम किशोर कश्यप सैनिक मुन्ना सिंह , राजेन्द्र सिंह कि भुमिका सराहनीय रही ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️