प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला मुंगेली संगठन का किया जा रहा विस्तार
आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला मुंगेली संगठन का विस्तार करते हुए आज दिलीप बंजारा जिलाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के द्वारा मुंगेली पथरिया ब्लाक का ब्लॉक अध्यक्ष प्रगति छत्तीसगढ़ सतनामी समाज श्री दसवन सिंह टंडन जी को नियुक्त किया गया है और कुलदीप टंडन को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है साथ में रहे तारण टंडन जिलाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ग्रामीण बिलासपुर, टुकेंद् जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज बिलासपुर एवं अन्य साथी गण उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें