पंचायत सचिव को हटाने की मांग सरपंच एवं ग्रामीण में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन....।

Rupendra kumar......✍️

छत्तीसगढ़ // मुंगेली खबर है ग्राम पंचायत देवगांव की ग्राम पंचायत सचिव परमेश्वर चंद्राकर को हटाने की मांग मुंगेली कलेक्टर को सरपंच एवं समस्त ग्रामीणों ने सौंपा गया ज्ञापन।

आपको बता दें कि यह खबर मुंगेली जिला के कुछ दूरों में स्थित ग्राम पंचायत देवगांव की है जिसमें से निष्क्रियता के चलते पंचायत सचिव की वजह से कार्यों में प्रभावित हो रहा है।

प्रभावित कार्यों को देखते हुए पंचायत सरपंच योगेश पटेल एवं उपसरपंच पंचगढ़ के द्वारा समस्त समस्याओं को अवगत कराते हुए मुंगेली कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन और साथ ही पद  से इस्तीफा देने की बात कही गया।

क्या पंचायत सचिव की वजह से इसी तरह कार्य प्रभावित रहेगा या ग्राम पंचायत में विकास



अवगत कराते हुए मुंगेली कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन और साथ ही पद  से इस्तीफा देने की बात कहा गया 


जो कार्य 4 माह से हो चुका है उसका फाईल भूगतान के लिए तैयार है लेकिन पंचायत सचिव के शर्तें तले दबा है। गांव को एक निष्क्रय सचिव की जरूरत ही नहीं है, एक अच्छे पढ़े-लिखें और अनुभवी पचायत सचिव की जरूरत है। अगर पंचायत के इस निर्णय में किसी तरह के संदेह प्रतित होता है तो एक बार मौके में आकर इसका जांच किया जा सकता है। गांव के जनप्रतिनिधि विकास के लिए चुने जाते है, लेकिन आज सचिव के निष्क्रय रवैया के चलते यह निर्णय लेने के लिए विवश हो गये है। जब तक जिला प्रशासन गांव को एक अनुभवी व सक्रिय सचिव उपलब्ध नहीं करा देतें तब तक गांव के हर एक समस्या व कार्य जिला प्रशासन को सौपतें हैं।

अब देखना यह है कि इस खबर के बाद पंचायत सरपंच एवं ग्रामीण को नया मिलती है या सरकारी दफ्तरों को चक्कर काटते नजर आते हैंl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️