देसी प्लेन एवंकच्ची महुआ शराब के साथ सुनील यादव को आबकारी विभाग के द्वारा किया गया गिरफ्तार...

Rupendra kumar.....✍️🗞️

छत्तीसगढ़ मुंगेली, // शासन के निर्देशानुसार अवैध शराब पर रोक लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है।

6.120 लीटर देशी प्लेन व 6.50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त

 इसी कड़ी में मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंडरभट्ठा में रविवार को 6.120 लीटर देशी मदिरा प्लेन और पथरिया विकासखण्ड के परसिया में सोमवार को 6.50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आरोपी संतोष भास्कर और सुनील यादव के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में आबकारी विभाग के स्टॉफ शामिल रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️