यश गुप्ता करेंगे दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व......... देखिए खास खबर......।

Rupendra kumar.....✍️🗞️

छत्तीसगढ़ //  मुंगेली देश की राजधानी नई दिल्ली में डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में  23 अप्रैल को आयोजित होने वाले स्टूडेंट फार वन नेशन वन इलेक्शन समिट होने जा रहा है . जहां देश भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ के निवर्तमान व वर्तमान पदाधिकारी व छात्र राजनीति में जिनका अनुभव रहा ऐसे 35 वर्ष से कम युवा नेतृत्वकर्ताओं का समिट होने जा रहा है , 


जहां छत्तीसगढ़ से कुल 12 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल समिट में हिस्सा लेगा , मुंगेली से यश गुप्ता जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री से ले कर जिला संयोजक , बिलासपुर विभाग संयोजक , व रायपुर में बतौर संगठमंत्री काम कर चुके हैं , SNG कालेज शासकिय करण आंदोलन , व अनुसूचित जाति जनजातीय छात्रवृत्ति आंदोलन जैसे बड़े आंदोलन का संचालन कर चुके हैं वहीं बिलासपुर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव का संचालन भी विजय श्री के साथ संपन्न किया , वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के युवा विंग युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व कबीरधाम जिला प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं , समिट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने पर निवर्तमान छात्रनेताओं ने एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हर्ष प्रकट किया .

सम्मेलन में बड़े केंद्रीय मंत्रियों द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन पर उद्बोधन व प्रस्ताव , सुझाव कार्यक्रम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️