गर्ग सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल मुंगेली की दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया।.... स्थानीय निवासी ने शुभकामनाएं दी .....✍🏻😎

Rupendra kumar ✍️ 

छत्तीसगढ़ // मुंगेली// गर्ग सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी हॉस्पिटल का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया।।

स्थापना दिवस की कार्यक्रम में गर्ग हॉस्पिटल की सभी स्टाफ  ने  पूजा अर्चना कर एवं केक काटकर खुशियां एवं शुभकामनाएं अर्पित की गर्ग हॉस्पिटल मुंगेली का  डायरेक्टर डॉ  डिकेन गर्ग के द्वारा बताया गया कि हॉस्पिटल में सभी प्रकार की इलाज की सुविधाए उपलब्ध है और आम लोगों को सभी प्रकार की , सस्ते एवं उच्च स्तर की इलाज सुविधा मिल रहा है । लालाराम दिवाकर, रूपेंद्र कुमार नरोत्तम,गजेंद्र अंचल,संदीप राज,भानु बघेल,पुनीत पटेल, डॉ विश्राम ध्रुव, ज्योति लाल एवं अन्य डॉक्टर व हॉस्पिटल स्टॉफ़ उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️