गर्ग सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल मुंगेली की दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया।.... स्थानीय निवासी ने शुभकामनाएं दी .....✍🏻😎
Rupendra kumar ✍️
छत्तीसगढ़ // मुंगेली// गर्ग सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पिछले वर्ष की भाती इस वर्ष भी हॉस्पिटल का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया।।
स्थापना दिवस की कार्यक्रम में गर्ग हॉस्पिटल की सभी स्टाफ ने पूजा अर्चना कर एवं केक काटकर खुशियां एवं शुभकामनाएं अर्पित की गर्ग हॉस्पिटल मुंगेली का डायरेक्टर डॉ डिकेन गर्ग के द्वारा बताया गया कि हॉस्पिटल में सभी प्रकार की इलाज की सुविधाए उपलब्ध है और आम लोगों को सभी प्रकार की , सस्ते एवं उच्च स्तर की इलाज सुविधा मिल रहा है । लालाराम दिवाकर, रूपेंद्र कुमार नरोत्तम,गजेंद्र अंचल,संदीप राज,भानु बघेल,पुनीत पटेल, डॉ विश्राम ध्रुव, ज्योति लाल एवं अन्य डॉक्टर व हॉस्पिटल स्टॉफ़ उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें