सिंधी समाज के गौरवशाली व बलिदानी इतिसाह पुस्तक के संपादक सदस्य से मिले भाजपा नेता .....✍️🗞️
Rupendra kumar ✍️
छत्तीसगढ़ //बिलासपुर / सिंध के गौरवशाली और बलिदानी इतिहास की चरित्र झलक नामक पुस्तक जो कि सिंधी समाज के गौरव शाली इतिहास पर व मुगल कालीन सहित भारतीय स्वतंत्रता पर आधारित है जिसके संपादकीय सदस्य सुनील आडवाणी बिलासपुर के निमंत्रण पर भारतीय जनता पार्टी मुंगेली के पदाधिकारी उनके निवास पहुंच कर पुस्तक के विषय में गहन चर्चा किए साथ ही सुनील आडवाणी ने मुंगेली भाजपा कार्यालय हेतु पुस्तक भेंट की ।
पुस्तक के विषय में संस्थापक सुनील आडवाणी ने बताया कि बहुत लंबे समय के अध्यन व खोज के बाद पुराने लेखन , किताबों व लोक कथा सुनने के बाद प्रमाणिकता के साथ इस पुस्तक को बनाया गया है , जो कि सिंधी समाज के गौरव को प्रासंगिकता के साथ लाने का काम किया गया है , इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य यश गुप्ता , भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ बाजपाई , भाजपा युवा नेता राकेश साहू , युवा मोर्चा मुंगेली कार्य.अध्यक्ष संदीप सिंह , राजेश साहू , रूपेंद्र भारती , कौशल साहू , पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें