संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धनगांव गोसाई में ट्रांसफार्मर कई दिनों से खराब था वही शिवसेना महेंद्र साहू की पहल से ग्राम में लगी नई ट्रांसफार्मर ग्रामीणों में खुशी का महौल............।

चित्र
छत्तीसगढ़ // मुंगेली / मुंगेली जिले में बिजली कटौती की समस्याएं देखने को मिलती है अब  ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी महौल देखने को मिल रही है। यह समस्याएं अधिकारियों के संज्ञान में होते हुए  भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है ना ही तात्कालिक व्यवस्था अधिकारियों को निरंतर संज्ञान में दिलाने कि बाद ग्राम में लगी है नई ट्रांसफार्मर ग्राम पंचायत धनगांव गोसाई डिलवापारा मे शिवसेना एवं महेंद्र साहू के पहल से लगा नया ट्रांसफार्मर ......  एक सप्ताह पहले ग्राम पंचायत धनगांव गोसाई डिलवापारा मे टांसफार्मर खराब हो गया था जिसके कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों को बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ रह था ग्रामीणों क्षेत्रों में अफवाह था कि बिन पैसे के टांसफार्मर नहीं लगता है जिसको शिवसेना ने कर दिखाया ग्रामीणों के चेहरे में टांसफार्मर लगने से मुस्कान लौट आई हैं 100kv टांसफार्मर लगने से विधुत विभाग एवं शिवसेना का आभार जताया है |

विकसित भारत की राह मजबूत करने वाला बजट युवा नेता अजय देश लहरे............।

चित्र
  छत्तीसगढ़ / /नवागढ़/ मारो    केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत भारत के रोडमैप की झलक मिली है। इसमें रोजगार, कौशल विकास, व्यापार-उद्योग, और मध्यम वर्ग के लिए शानदार अवसर प्रदान किए गए हैं। गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना और महिलाओं के उत्थान के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान स्वागत योग्य है।    युवा साथियों विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगे अजय देशलहरें जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान से 63 हजार गांवों के 5 करोड़ आदिवासी लाभान्वित होंगे। युवाओं के लिए इंटर्नशिप योजना और कैंसर दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट भी सराहनीय है। एमएसएमई सेक्टर के लिए 100 करोड़ रुपए का ऋण और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के कदम ने भी बजट को मजबूत किया है। युवा नेता अजय देश लहरे ने इसे 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट बताया और कहा कि यह बजट भाजपा सरकार के दृढ़ संकल्प और जनकल्याण की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

मेडिकल स्टोर में अनियमितता पर कारण बताओ नोटिस जारी......... देखिए ख़ास ख़बर.......।

चित्र
मुंगेली // कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में नशीली दवाईयों के दुरूपयोग रोकने हेतु नियमित रूप से औषधि विक्रय संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में औषधि निरीक्षकों के द्वारा तहसील पथरिया स्थित महामाया मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया।  इस दौरान मेडिकल से एंटीबायोटिक औषधि ओफलाक्सासीन टेबलेट का नमूना संग्रहण कर गुणवत्ता परीक्षण हेतु रायपुर स्थित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। इसी तरह तहसील मुंगेली एवं तहसील लोरमी के मेडिकल प्रतिष्ठानों से विभिन्न औषधियों का नमूना संग्रहण कर भेजा गया है। औषधियों के प्राप्त परिणाम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। औषधि निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेडिकल प्रतिष्ठानों में पाये गये अनियमितताओं के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है। इसके साथ ही नियमावली के अनुरूप औषधियों के क्रय-विक्रय करने व व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया।

खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन अंतर्गत 15 प्रकरण में अर्थदंड की राशि 03 लाख 39 हज़ार 500 रुपए किये गए वसूल......।

चित्र
  सोनू बारमते की ख़ास ख़बर  छत्तीसगढ़ / बेमेतरा कलेक्टर  रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले चल रहे अवैध उत्खनन/ परिवहन/भंडारण पर रोक लगाने हेतु 01 तक कार्यवाही खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत परिवहन के 15 प्रकरण दर्ज कर 15 प्रकरण में अर्थदंड राशि 03 लाख 39 हज़ार 500 रुपए वसूल की गई है ।  खनिज विभाग के द्वारा वहां को जप्ति बनाया गया  तथा अवैध उत्खनन के 02 प्रकरण दर्ज कर 01 प्रकरण में अर्थदंड राशि 35000 रुपए वसूल की गई है एवं शेष 01 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।  खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों में गंभीरता से कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के बाद खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के मामलों पर जिला प्रशासन द्वारा नियमित निगरानी और कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही खनिज के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों से निर्धारित अर्थदंड राशि वसूल की जा रही है। इसी प्रकार जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ विशेष मुहिम लगातार जारी रहेगी। अवैध उत्खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम एवं शासन के अन्य प्रावधानों के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही अवैध उ...

जन्मदिन के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने वृद्धाश्रम मुंगेली में बाटी खुशियाँ......।

चित्र
छतीसगढ़ / मुंगेली के समीप लगा हुआ , हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी  लालाकापा गांव घर मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्म लिये धर्मेन्द्र चतुर्वेदी शुरू से जनसेवा का भाव लिये सामाजिक सोच रखने वाले दयालु प्रवृत्ति उनको बड़ा बनाती है  और इसी सोच से आज सामाजिक कार्यकर्ता व युवा नेता के रूप अपनी पहचान बनाई है   और अपने इस जन्मदिन के अवसर पर 14 जुलाई को रामगढ़ में स्थित वृध्दाश्रम मे फल व नाश्ता वितरण कर जन्मदिन मनाया , जिसमे बुजुर्गों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया इस अवसर पर धर्मेंद्र चतुर्वेदी सहित खुमान भास्कर,  राजेन्द्र  खांडे सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

ग्राम झिटकनिहा की छोटे नन्हे बच्चों को स्कूल जाने आने में हो रही है बड़ी दिक्कत ..... वही ग्राम पंचायत सरपंच सचिव इस गंभीर समस्याओं को देखते हुए भी नंद मस्तक.........।

चित्र
  छत्तीसगढ़ / मुंगेली /बड़ी खबर निकलकर सामने आई हैं आप सभी को बता दें कि छत्तीसगढ़ में शासकीय स्कूल  खुलने की समय आते ही जून जुलाई माह से सभी शसकीय  स्कूल प्रारंभ हो जाती है।       ग्राम झिटकनिहा की छात्र-छात्राओं को कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है..... वहीं प्रशासन मौन.........। कीचड़ में फंसा छात्राओं की भविष्य.......  अब यही ग्रामीणों से सवाल यह उठता है कि क्या ग्राम पंचायत नागोपहरी की सरपंच सचिव मूलभूत राशि से यह  सड़क में मरम्मत की कार्य क्यों नही करा पा रहे हैं। क्या ग्राम की जनता से ग्राम पंचायत सरपंच को कोई वास्ता नहीं  ग्राम पंचायत नागोपहरी जिला मुंगेली मे स्थित शा.विद्यालय पहुंच मार्ग पुरी तरह से कीचड़ से भरा हुवा है जिसके चलते छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने आने मे भारी मशक्कत करनी पड़ती है सड़क मे घुटने तक कीचड़ होने के कारण कई विद्यार्थी कीचड़ मे गिर जाते है जिस से उनका गणेश खराब हो जाता है व अध्यय्यान नहीं कर पाते जिसको लेकर पालक एवं ग्राम वासियो मे भारी आक्रोश  देखने को मिला रहा है जिसके चलते ग्राम वासियो एवं विद्यार्थियों द्वा...

अध्यक्ष धनलाल देश लहरे ने डॉ... श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें किया नमन....

चित्र
  छत्तीसगढ़ / बेमेतरा/  नवागढ़ पंचायत अध्यक्ष मारो धनलाल देश लहरे ने डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती 06 जुलाई को उन्हें नमन किया कहां देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की द्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भर्ती उनका श्रेणी है। । नगर पालिका अध्यक्ष मारो धनलाल दशहरे ने श्यामा प्रसादमुखर्जी जी कि जयंती किया नमन....  डॉ श्यामा मुखर्जी ने भारत की प्रति के लिए कड़ी मेहनत की और एक मजबूत तथा समृद्धि राष्ट्र का सपना देखा हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबंध्द है उन्होंने भारतीय राजनीति और सामाजिक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनके विचारों और आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं उनके आदर्शों पर चलते हुए हम एक समृद्धि और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

पत्रकार रूपेन्द्र कुमार ने डॉ... श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें किया नमन........।

चित्र
  छत्तीसगढ़ / मुंगेली / पत्रकार रूपेंद्र कुमार ने डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती 06 जुलाई को उन्हें नमन किया कहां देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी मुखर्जी के द्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भर्ती उनका श्रेणी है। पत्रकार रूपेंद्र कमार  श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर विशेष.......  डॉ श्याम मुखर्जी ने भारत की प्रति के लिए कड़ी मेहनत की और एक मजबूत तथा समृद्धि राष्ट्र का सपना देखा हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबंध्द है उन्होंने भारतीय राजनीति और सामाजिक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनके विचारों और आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं उनके आदर्शों पर चलते हुए हम एक समृद्धि और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं। श्यामप्रसाद मुखर्जी सादर प्रणाम करते हुए पूरे देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

प्रदर्शनकारियों के द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित संयुक्त जिला कार्यालय में की गई तोड़फोड़ घटना की निरीक्षण करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा खाद्य मंत्री दलाल बघेल राजस्व मंत्री टकराम वर्मा

चित्र
  छत्तीसगढ़ / बलौदाबाजार प्रदर्शनकारियों के द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित संयुक्त जिला कार्यालय में की गई तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना का जायजा लेने उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा रात्रि करीब 1:30 बजे बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ खाद्य मंत्री  दयाल दास बघेल एव राजस्व मंत्री  टंकराम वर्मा भी थे। उन्होंने कलेक्टर एव एसपी से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ उन्होंने पूरे परिसर में हुई आगजनी, जिला पंचायत,कुटुंब न्यायालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय सहित शहर का भी मुआयना कर नुकसानों का जायजा लिया।  शर्मा ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश संबधित  अधिकारियों को दिए है। उन्होने आगे कहा  भारी संख्या में वाहनों को क्षति पहुंचा गया है। जिनमे से कुछ अपने कार्य के लिए पहुँचे गरीब लोगों एवं अधिकारी कर्मचारी के होंगे साथ ही शासकीय सम्पति को नुक़सान पहुँचाया गया है,रिकॉर्ड रूम में न जाने कितनी दस्तावेज जल चुकी है,बिल्डिंग को जला दिया गया है जो की बड़ी मुश्किल से तैयार होती है।  उन्होंन...

कार्यक्रम में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, सांसद विजय बघेल व विधायक दिपेश साहू व ईश्वर साहू हुए शामिल.......।

चित्र
छत्तीसगढ़/ बेमेतरा   खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  दयालदास बघेल आज बेमेतरा जिला अंतर्गत वि.ख. नवागढ़ के ग्राम अंधीयारखोर के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। इस दौरान अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद दुर्ग संभाग  विजय बघेल, स्थानीय विधायक  दिपेश साहू, साजा विधायक  ईश्वर साहू, कलेक्टर  रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी आम नागरिक व स्कूल के बच्चे उपस्थित हुये।                   जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य शुभारंभ अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण को रंग-बिरंगे झंडों और फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव का माहौल बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की छायाचित्र में खाद्य मंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन करक...

विधायक और कलेक्टर ने मुंगेली- सेतगंगा फास्टरपुर सड़क मार्ग का किया निरीक्षण .........।

चित्र
    मुंगेली / सेतगंगा . बारिश के दिनों में सड़कों में पानी भरने एवं गढ्डों के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए विधायक मुंगेली  पुन्नूलाल मोहले और कलेक्टर  राहुल देव ४/ जुलाई २०२४ को मुंगेली-फास्टरपुर   सेतगंगा सड़क मार्ग का    औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क मार्ग में जगह-जगह जल जमाव होने पर नाराजगी जाहिर की और वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए पानी की निकासी के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गड्ढों की पैच रिपेयरिंग और निर्माणाधीन कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के लिए कहा। आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को आने-जाने में हो रही है बड़ी दिक्कत विधायक  मोहले  ......    विधायक पुन्नू लाल मोहले ने बाघामुड़ा से बीजातराई तक  आधा अधूरे सड़क एवं नाली निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों  एव ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बारिश में अधूरे निर्माण कार्य के कारण कहीं भी सड़क दुर्घटना की शिकायत नहीं मिलना चाहिए।  इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन...