ग्राम झिटकनिहा की छोटे नन्हे बच्चों को स्कूल जाने आने में हो रही है बड़ी दिक्कत ..... वही ग्राम पंचायत सरपंच सचिव इस गंभीर समस्याओं को देखते हुए भी नंद मस्तक.........।

 छत्तीसगढ़ / मुंगेली /बड़ी खबर निकलकर सामने आई हैं आप सभी को बता दें कि छत्तीसगढ़ में शासकीय स्कूल  खुलने की समय आते ही जून जुलाई माह से सभी शसकीय  स्कूल प्रारंभ हो जाती है।

     ग्राम झिटकनिहा की छात्र-छात्राओं को कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है..... वहीं प्रशासन मौन.........।


कीचड़ में फंसा छात्राओं की भविष्य.......


 अब यही ग्रामीणों से सवाल यह उठता है कि क्या ग्राम पंचायत नागोपहरी की सरपंच सचिव मूलभूत राशि से यह  सड़क में मरम्मत की कार्य क्यों नही करा पा रहे हैं। क्या ग्राम की जनता से ग्राम पंचायत सरपंच को कोई वास्ता नहीं

 ग्राम पंचायत नागोपहरी जिला मुंगेली मे स्थित शा.विद्यालय पहुंच मार्ग पुरी तरह से कीचड़ से भरा हुवा है जिसके चलते छात्र छात्राओं को विद्यालय जाने आने मे भारी मशक्कत करनी पड़ती है सड़क मे घुटने तक कीचड़ होने के कारण कई विद्यार्थी कीचड़ मे गिर जाते है जिस से उनका गणेश खराब हो जाता है व अध्यय्यान नहीं कर पाते जिसको लेकर पालक एवं ग्राम वासियो मे भारी आक्रोश  देखने को मिला रहा है जिसके चलते ग्राम वासियो एवं विद्यार्थियों द्वारा सडक मे धान् रोपकर् विरोध जाहिर किया गया एवं ग्राम वासियो के द्वारा भविष्य मे शासन द्वारा समस्याओ का समाधान ना होने पर बड़े रूप मे आंदोलन करने की बात् कही । अब देखना यह है कि प्रशासन इस खबर लगने से किस तरह की कार्रवाई करती है या विषय वस्तु पर निराकरण करती है 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️