विधायक और कलेक्टर ने मुंगेली- सेतगंगा फास्टरपुर सड़क मार्ग का किया निरीक्षण .........।


 
 मुंगेली / सेतगंगा. बारिश के दिनों में सड़कों में पानी भरने एवं गढ्डों के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए विधायक मुंगेली  पुन्नूलाल मोहले और कलेक्टर  राहुल देव ४/ जुलाई २०२४ को मुंगेली-फास्टरपुर   सेतगंगा सड़क मार्ग का    औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क मार्ग में जगह-जगह जल जमाव होने पर नाराजगी जाहिर की और वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए पानी की निकासी के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने गड्ढों की पैच रिपेयरिंग और निर्माणाधीन कार्य को त्वरित गति से पूर्ण करने के लिए कहा।


आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को आने-जाने में हो रही है बड़ी दिक्कत विधायक  मोहले 
......

   विधायक पुन्नू लाल मोहले ने बाघामुड़ा से बीजातराई तक  आधा अधूरे सड़क एवं नाली निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों  एव ठेकेदार को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बारिश में अधूरे निर्माण कार्य के कारण कहीं भी सड़क दुर्घटना की शिकायत नहीं मिलना चाहिए।  इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम मुंगेली  पार्वती पटेल, नायब तहसीलदार अंकित  राजपूत सहित संबंधित अधिकारी और  जनप्रतिनिधि  मानिक लाल सोनवानी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सेतगंगा  सरपंच जय देवांगन,ग्रामीण जन  नरेन्द्र जायसवाल, संतोष देवांगन, नारायण शर्मा, सतीश  देवांगन ,राजू केशरवानी, लव  देवांगन उमा शंकर  देवांगन
मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️