मेडिकल स्टोर में अनियमितता पर कारण बताओ नोटिस जारी......... देखिए ख़ास ख़बर.......।

मुंगेली // कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में नशीली दवाईयों के दुरूपयोग रोकने हेतु नियमित रूप से औषधि विक्रय संस्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में औषधि निरीक्षकों के द्वारा तहसील पथरिया स्थित महामाया मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। 


इस दौरान मेडिकल से एंटीबायोटिक औषधि ओफलाक्सासीन टेबलेट का नमूना संग्रहण कर गुणवत्ता परीक्षण हेतु रायपुर स्थित राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया। इसी तरह तहसील मुंगेली एवं तहसील लोरमी के मेडिकल प्रतिष्ठानों से विभिन्न औषधियों का नमूना संग्रहण कर भेजा गया है। औषधियों के प्राप्त परिणाम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। औषधि निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मेडिकल प्रतिष्ठानों में पाये गये अनियमितताओं के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया है। इसके साथ ही नियमावली के अनुरूप औषधियों के क्रय-विक्रय करने व व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️