ग्राम चिरहुला की गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुए विधायक पुन्नूलाल मोहले ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए....

दबंग पत्रकार मुंगेली // हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम चिरहुला में बड़ी धूमधाम से 20 दिसंबर दिन मंगलवार को गुरु घासीदास जी के बताए हुए उद्देश्य को पहुंचाने के लिए गुरु घासीदास जयंती। विधायक जी ने बाबा जी की उद्देश्यों पर चलने के लिए ग्राम वासियों को शुभ संदेश दिए एवं बाबा जी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आरक्षण  संबंध में   मुख्यमंत्री जी को निशाना साधते हुए 16% बढ़ाने की मांग की है  यह कार्यक्रम में उपस्थित विधायक पुन्नूलाल मोहले जी भाजपा महामंत्री नितेश भारद्वाज पूर्व जिला पंचायत सदस्य मानिक सोनवानी धर्मेंद बंजारा ग्राम की सरपंच लखन कुरे और रंजन जोशी वरिष्ठ ग्रामीण रूपेंद्र भारती दीपचंद जोशी शत्रुहन जोशी नमेश सोनवानी समस्त सतनामी समाज एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️