मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि मुंगेली आगमन पर अपर कलेक्टर राजेश नसीन्हे सभी विभाग के अधिकारी गण व्यवस्था करने में लगे लगे...

छत्तीसगढ़ /मुंगेली: खबर है  मुख्यमंत्री जी के मुंगेली जिले की विभिन्न समाजों को नई संदेश देने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए  सपने कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए और विभिन्न समस्याओं  को दूर करने के लिए आगमन पर मुंगेली जिला के सभी  शासकीय  विभाग अधिकारी गण एवं पुलिस विभाग तैनात बल उपस्थित रहेंगे ।



मुख्यमंत्री आगमन पर जोर शोर से तैयारी चल रही है डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम के चारों ओर बांस बल्ली की बेरिया तैयार की जा रही है आम लोगों के आवागमन पर यात्रा को ध्यान में रखते हुए कई शांतिपूर्ण तरीके से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे सभी अधिकारी गण के बनाए जा रही है विशेष रूप से तैयार विशेष रुप से तैयारी में जुटे अपर कलेक्टर राजेश नशीन्हे जितनी अच्छी व्यवस्था है होगी उतनी अच्छी हमारे मुंगेली जिला की गौरव बढ़ेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️