जिला कबड्डी संघ द्वारा जरहागांव में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन किया गया ....
मुंगेली / जरहगाव - जिला कबड्डी संघ द्वारा जरहागांव में कबड्डी खेल प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन खेल प्रतिभागियो ने बड़ चडकर हिसा लिया आस पास की ग्राम के खिलाडियो ने भी हिसा लिया मुख्यतिथि के रूप में जरहागांव ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री रामचंद्र साहू विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस स्पोर्ट सेल के जिलाध्यक्ष मनमोहन सिंह क्षत्रिय जीसम्मिलित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष कोमल मरावी ने किया जिसमें नेशनल कबड्डी खिलाड़ी वैभव नेताम मनोज निषाद व कबड्डी के सीनियर जूनियर खिलाड़ी व कोच उपस्थित रहे जिसमे सभी का मेडल व श्रीफल साल व प्रमाण पत्र के सम्मान किये इस अवसर पर श्री रामेश्वर वर्मा जी वीरेंद्र यादव लव कुमार यादव स्टेट एमपायार श्री बद्री राजपूत जी सुरेंद्र कश्यप जी हीरा नेताम विजेंद्र पाल तेजराम यादव राजू नेताम रमा वर्मा धर्मेंद्र ध्रुव उमेश साहू जी खेम सिंह रवि सिंह ठाकुर सहित खिलाड़िगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे
कबड्डी प्रतिभागियों की चेहरे पर उत्साह की रौनक देखने को मिली
कार्यक्रम संचालन ज्ञानेंद्र कश्यप ने किया जिसमे ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र साहू व जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह क्षत्रिय ने खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना किया व सदैव कबड्डी खेल को जिला में भव्य रूप देने की आस्वासन दिए...!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें