फास्टैग का विरोध कर नाको पर प्रदर्शन किया जाएगा -
रूपेंद कुमार सम्पादक मुंगेली
Mo 8461910061
मुंगेली/ छत्तीसगढ़ पत्र प्रेषित कर असंगठित कामगारमजदूर कांग्रेस कार्य में रखने के जिला अध्यक्ष मुंगेली ग्रामीण की अपील दुर्गा यादव ने बताया कि फास्टैक का केंद्र सरकार द्वारा सभी टोल नाकों विरोध कर पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया नाको पर प्रदर्शन किया जाएगा . गया है जिसके कारण लाखों इससंबंध में सभीजिलाध्यक्षवह कामगार जो नाकों में कार्य करते प्रदेश के पदाधिकारियों को भी है उनकी छंटनी की जा रही है . निर्देश दिए गए हैं . उन्होंने बताया जिसके कारण उनके समक्ष रोजी कि ऐसे भी करोना काल में बैनर रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है . किसी सूचना के लॉकडाउन के जो कामगार हटाए जा रहे हैं उन्हें कारण लाखों मजदूर बेरोजगार कार्य देने के लिए अथॉरिटी को हो गए हैं .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें