संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूथ स्टार मुढ़िया द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुई क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू स्वप्निल साहू।

चित्र
Rupend kumar  Mungeli cg  मुंगेली/ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया था,जिसमें प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति प्रत्र मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया और कार्यक्रम में कविता,डांस,नाट्य  का प्रस्तुति करने वाले छात्रों को मेडल व पेन कापी का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अथिति के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शीलू स्वप्निल साहू जी, गौटिया श्री रोहित कुमार बारमते जी,विशिष्ट अतिथि रेखचंद केशर जी (जनपद सदस्य प्रतिनिधि), शैलेष कुर्रे जी (सहा.शिक्षक),मनोज साहू (सरपंच प्रतिनिधि कोदवाबानी),उत्तरा अनंत जी (उपसरपंच खुर्सी),हिरेंद्र जायसवाल जी (उप सरपंच कोद़वाबानी ) कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान  टीकांत रात्रे जी (शिक्षक) एवं यूथ स्टार मुढ़िया के सभी सदस्य पेवेंद्र बारमते,यवनेश पात्रे,धर्मेंद्र घृतलहरे,सुरेश पात्रे, अभिमन्यु घृतलहरे लीशान पात्रे,अभिजीत कोशले,गौरव बारमते,रितिक बारमते,सोहन मोहले,रविन्द्र बंजारे,नरेंद्र बारमते,सोनेश बारमते,पुष्पेंद्र कोशले,सज्जन मनहर,गोल्डी कोशले,कु. रंजीता...

सात दिवसीय विशाल सतनाम सत्संग हुआ प्रारंभ ग्राम चंदली

चित्र
Rupendra kumar  Mungeli  cg  मुंगेली/ पथरिया  दिसंबर से ही गुरु पर्व लग जाता है जहां 18 दिसंबर से गुरु बाबा घासीदास जी का जयंती मनाने की तैयारी में सतनामी समाज जुड़ जाते हैं जहां हर्ष उल्लास के साथ सतनामी समाज द्वारा बाबा गुरु घासीदास जयंती मनाया जाता है वही  ग्राम चंदली में सतनाम सत्संग कार्यक्रम 25 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक कार्यक्रम किया जाना है,  जहां प्रवचन कर्ता पंडित मांदास आनंद द्वारा सतनाम सत्संग ग्रंथ सात दिवसीय तक किया जा रहा है इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, यह कार्यक्रम द्वितीय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है  जहां कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा बहुत अच्छे से ही कार्यक्रम किया जा रहा है आयोजक सरपंच दिना दास बघेल, समिति अध्यक्ष मूलचंद डहरिया, उपाध्यक्ष वीरेंद्र घृतलहरे ,सचिव राजकुमार बघेल, कोषाध्यक्ष नारायण डहरिया, सह सचिव गणेश कुठे, एवं ग्रामवासी द्वारा इस कार्यक्रम किया जा रहा है

ग्राम पंचायत कोदवा बानी के परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा की जयंती समारोह में सफल बनाने पहुंचे विधायक भुनेश्वर बघेल जी

चित्र
Rupend kumar  Mungeli cg  मुंगेली/ लालपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोदवा बानी में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास की जयंती समारोह का आयोजन समस्त सतनामी समाज ग्राम कोदवा बानी द्वारा  में जयंती कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक डोंगरगढ़ आदरणीय भुनेश्वर बघेल जी ने सामिल हुआ और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे आदरणीय श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर जी अध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान थे आदरणीय थानेश्वर साहू जी अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग छत्तीसगढ़, साथ ही उपस्थित रहे आदरणीय दुर्गा बघेल जी प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेश, आदरणीय निर्मल कोसरे जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण दुर्गा, आदरणीय सोनू चंद्राकार जी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लोरमी, आदरणीय संजीत बनर्जी जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय रूपलाल कौशरे जी प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस , आदरणीय दिलीप बंजारा जी अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल , आदरणीय वसीम उल्ला खान सभापति जिला पंचायत मुंगेली...

ग्राम जोतपुर शा मूल्य दुकान संचालक के विरुध ग्रामीणों ने की कलेक्टर से शिकायत

चित्र
  Rupend kumar  Mungeli cg  मुंगेली/ लोरमी:-   क्षेत्र अंतर्गत आने वाली  ग्राम जोतपुर सुभद्रा महिला स्व सहायता समूह के द्वारा शासकीय शा  उचित मूल्य दुकान के संचालन किया जाता है जहाँ पर शिकायत कर्ता जानकी, सीयाराम यादव  दिलीप कुमार, एवं मोंगरा  बाई उपसरपंच  के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सुभद्रा महिला स्व. सहायता समूह के द्वारा शा. उचित मूल्य दुकान जोतपुर में का संचालन अशवा अनंत के द्वारा चावल का व्रिकेता जिसके द्वारा अनियमितता और समूह के विक्रेता द्वारा APL व BPL हितग्राही का राशन एक- एक महिने का गबन कर लिया गया है  जैसेआAPL में 1- दुरपति / यशवंत राशन कार्ड नंबर 226478497683,  2- मोंगरा/ कुमार प्रसाद राशन कार्ड नंबर- 226479169351, 3- फोहारा / जलेश्वर राशनकार्ड नंबर-226475855341, 4- चांदनी/ जुगेन्द्र निषाद राशन कार्ड नंबर-226477190194, 5- दुरपति / संतोष निषाद राशन कार्ड नंबर-226476078119, 6- पुणिमा /शंकर साहू राशनकार्ड नंबर 226471523900 ,एवं BPL में जैसे 1- हरीशचंद्र/राजाराम, 2- उमाबाई/लालजी यादव, 3- दुगेश्वरी / दिलीप, 4- धन्...

मुंगेली काग्रेस कार्यालय मे समर्थन मूल्य धान खरीदी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की आयोजन रखी गई ।

चित्र
Rupend kumar Mungeli cg    मुंगेली/  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के   जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस   के द्वारा जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता कर समर्थन मूल्य धान खरीदी को लेकर दिया जानकारी   जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस   ने प्रदेश में हो रहे धान खरीदी को लेकर आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए कहाकि हमारी सरकार में प्रदेश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान पूरी तरह से संतुष्ट है।  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जो किसानों के लिए वादा किया था उसे पूर्ण करने में जी जान लगाते हुए उनका एक एक दाना धान की खरीदी की जा रही है साथ ही उनके धान का समर्थन मूल्य की राशि उनके बैंक खातों में त्वरित रूप से भुकतान किया जा रहा है वही भाजपा के द्वारा किसानों के लिए किए जा रहे धरना प्रदर्शन को नौटंकी करार दे रहे है उन्होंने आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए जानकारी दिया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 1.93 लाख अधिक किसानों का पंजीयन किया गया वही किसानों से अभीतक सरकार द्वारा 81.05 मेट्रिक टन धान की खरीदी किया जा चुका है  वही पूरे...

एक रुपए और एक पैली धान देखकर बढ़ाए किसानों का मान"

चित्र
रुपेन्द कुमार मुंगेली/  छत्तीसगढ़ प्रदेश एन.एस.यू.आई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे अभियान "एक रुपए और एक पैली धान, देखकर बढ़ाए किसानों का मान" कार्यक्रम के तहत आज  एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष पोखराज बंजारे के नेतृत्व में जिले से 53 कट्टी धान एकत्रित किया गया धान को गाड़ी में भरकर व प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी एवं छाया विधायक राकेश पात्रे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना किया गया।छत्तीसगढ़ एन.एस.यू.आई के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुंगेली जिला एनएसयूआई के द्वारा गांव-गांव में जाकर किसानों से एक पहली धान व एक रुपए इकट्ठा किया, जिसे दिल्ली में आंदोलनरत किसान भाइयों के समर्थन एवं हौसला अफजाई के लिए रायपुर भेजा गया जिसके पश्चात यह धान दिल्ली में आंदोलनरत किसान भाइयों तक पहुंचाई जाएगी, कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोकराम साहू,शहर कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा,सेवादल मुख्य दिलीप बंजारा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश छैदईया,पूर्व पार्षद सोम वर्मा,बरेला सरपंच कृष्ण कुमार यादव,...

मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली की जगह श्री मनोज बंजारा ने प्रभार लिए

चित्र
रूपेंद कुमार  मुंगेली  - मुंगेली मुख्य नगर पालिका अधिकारी  सी एम ओ  की जगह  मनोज बंजारा जी ने आज पद ग्रहण कर प्रभार लिया इन्हीं बीच  बधाई देने के लिए ऑफिस पहुंचे मनोज सोनकर अजाज खोखर अनिल आनंत  आरके मिश्रा ओमकार यादव प्रदीप पात्रे रुपेन्द  भारती एवं अन्य साथी  उपस्थित थे मनोज बंजारा जी ने बताया की अपने कार्य को नियमानुसार करने और अधूरे कार्य को पूर्ण करने का निर्णय लिया

मुंगेली देवांगन समाज द्वारा निकाली भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा

चित्र
रूपेंद कुमार  मुंगेली । । देवांगन समाज द्वारा पांच दिवसीय माता परमेश्वरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव के अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा देवांगन समाज द्वारा निकाली गई। शोभा यात्रा भट्ट बाड़ा देवांगन मोहल्ला परमेश्वरी चाौक से निकलकर गोलबाजार, पुलिस थाना होते हुए पडाव चाौक पहुॅचे। शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकिया रही जिसमें जीवंत झांकी रही आकर्षण का केन्द्र माता परमेश्वरी के विसर्जन शोभायात्रा में झांकी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। बच्चियां माता परमेश्वरी के रूप में नजर आई। सभी ने माता परमेश्वरी का जीवंत झांकी रूप देखा साथ ही सभी ने माता परमेश्वरी की प्रतीमा के समक्ष शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा का स्वागत कई समाज द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। जिसमें भक्तों को रास्ते भर प्रसाद व खाने-पीने की सामग्री बांटी गई। वहीं कुछ जगहों पर चाय भी बांटा गया। इसके पूर्व सुबह 11 बजे देवांगन समाज के युवा एकता की परिचय देते हुए बाइक रैली निकल कर पूरे नगर भ्रमड़ किया गया। रैली माता परमेश्वरी की जयकारा जय देवांगन जय महाजन, माता परमेश्वरी की जय की  नारा लगाते हुए माता परमेश्व...