मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली की जगह श्री मनोज बंजारा ने प्रभार लिए


रूपेंद कुमार 

मुंगेली  - मुंगेली मुख्य नगर पालिका अधिकारी  सी एम ओ  की जगह  मनोज बंजारा जी ने आज पद ग्रहण कर प्रभार लिया इन्हीं बीच  बधाई देने के लिए ऑफिस पहुंचे मनोज सोनकर अजाज खोखर अनिल आनंत  आरके मिश्रा ओमकार यादव प्रदीप पात्रे रुपेन्द  भारती एवं अन्य साथी  उपस्थित थे मनोज बंजारा जी ने बताया की अपने कार्य को नियमानुसार करने और अधूरे कार्य को पूर्ण करने का निर्णय लिया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️