मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुंगेली की जगह श्री मनोज बंजारा ने प्रभार लिए
रूपेंद कुमार
मुंगेली - मुंगेली मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी एम ओ की जगह मनोज बंजारा जी ने आज पद ग्रहण कर प्रभार लिया इन्हीं बीच बधाई देने के लिए ऑफिस पहुंचे मनोज सोनकर अजाज खोखर अनिल आनंत आरके मिश्रा ओमकार यादव प्रदीप पात्रे रुपेन्द भारती एवं अन्य साथी उपस्थित थे मनोज बंजारा जी ने बताया की अपने कार्य को नियमानुसार करने और अधूरे कार्य को पूर्ण करने का निर्णय लिया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें