सात दिवसीय विशाल सतनाम सत्संग हुआ प्रारंभ ग्राम चंदली


Rupendra kumar 

Mungeli  cg 

मुंगेली/ पथरिया  दिसंबर से ही गुरु पर्व लग जाता है जहां 18 दिसंबर से गुरु बाबा घासीदास जी का जयंती मनाने की तैयारी में सतनामी समाज जुड़ जाते हैं जहां हर्ष उल्लास के साथ सतनामी समाज द्वारा बाबा गुरु घासीदास जयंती मनाया जाता है वही  ग्राम चंदली में सतनाम सत्संग कार्यक्रम 25 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक कार्यक्रम किया जाना है,  जहां प्रवचन कर्ता पंडित मांदास आनंद द्वारा सतनाम सत्संग ग्रंथ सात दिवसीय तक किया जा रहा है इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, यह कार्यक्रम द्वितीय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है  जहां कार्यक्रम आयोजन समिति द्वारा बहुत अच्छे से ही कार्यक्रम किया जा रहा है आयोजक सरपंच दिना दास बघेल, समिति अध्यक्ष मूलचंद डहरिया, उपाध्यक्ष वीरेंद्र घृतलहरे ,सचिव राजकुमार बघेल, कोषाध्यक्ष नारायण डहरिया, सह सचिव गणेश कुठे, एवं ग्रामवासी द्वारा इस कार्यक्रम किया जा रहा है



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️