चिल्फी चौकी की बड़ी सफलता फरार चल रहे हैं आरोपि को धरदबोचा
मुंगेली / खबर है लोरमी ब्लाक की स्थित थाना चिल्फी चौकी की वर्ष 2013 एवं 2015 से फरार चल रहे स्थाई वारंटियों को पुलिस चौकी चिल्फी ने किया तामिल कर किया न्यायालय श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुंगेली श्री अरविंद कुजूर के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली , श्रीमान , अनुविभागीय पुलिस अधीकारी नवनीत छाबड़ा के मार्ग निर्देशन पर स्थाई वारंट तामिली हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था , जिस पर पुलिस चौकी चित्फी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वर्ष 2013 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अग्रसेन पिता मेघाप्रसाद सोनवानी एवं वर्ष 2015 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी अनिल कुमार पिता स्व . बुधऊवा बंजारे साकिन पीथमपुर को मुखबीर की सूचना पर स्थाई वारंट तामिल कर मय आरोपीगणों के वारंट न्यायायल प्रस्तुत किया गया है , उक्त स्थाई वारंट तामिल करने में चौकी प्रभारी मनोज शर्मा प्र . आर . रोशन टण्डन आर . परमेश्वर जांगडे , देवीचंद नवरंग , ईश्वर मरावी , अशीक जोशी की उल्लेखनीय भूमिका रही श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय के निर्देशानुसार यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें