समाजवादी पार्टी मुंगेली ने यांत्रिकी विभाग मुंगेली की विरूध संबंधित मंत्री लिखी सिकायत ।
रूपेन्द भास्कर
( सम्पादक )
मुंगेली:- खबर है मुंगेली जिला की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में न्याय कानून नाम किसी भी प्रकार की नजर नहीं आती है अधिक अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की मांग एवं शिकायत पर अनुसंधान कर देना या कहां की रीत है जिला मुंगेली में अनगिनत हेडपंप एवं मोटर पंप खराब व जर्जर पड़े हैं इसके मरम्मत के लिए विभाग केवल कान्हा पूर्ति ही करता है क्षेत्र में लालपानी आने पर जानकारी देने के बाद भी जांच कराना या ग्रामीण गुहार लगाते हैं पर उनकी समस्याओं से अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
मुंगेली की बेपरवाह अधिकारी मौन।
अधिकांश देखा जाए तो ग्रामीण हो या शहरी सभी जगह की हेडपंप जर्जर हो गई है बंद होने की कगार पर है इन महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी मुंगेली के जिलाध्यक्ष मिलऊ राम यादव ने इन सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अपने लेटर पेड संबंधित मंत्री को दिए और अवगत कराई ।
बेपरवाह अधिकारी कुर्सी तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।
बताया जाता है समाजवादी पार्टी के द्वारा जब भी हेड पंप का मोटर पंप मरम्मत की बात करो तो कहीं पाईप नही है तो कहीं अन्य सामान की कमी बताकर आम नागरिक को चुप बैठा दीया जाता है क्षेत्र में बोर खनन के नाम पर नियम कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं विभाग में संबंधित पंचायतों में आरओ वाटर फिल्टर मशीन प्रबंध या खराब हो चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें