अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व विजयादशमी....ग्राम कोदवाबानी में विजयादशमी की तैयारियां शुरू.......।

 Rupendra kumar ✍️ 

 छत्तीसगढ़ मुंगेली // अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व विजयादशमी 2 अक्टूबर दिन गुरुवार को दशहरा उत्सव धूमधाम से मनेगा। 

कोदवा बानी पानी टँकी के सामने स्कूल मैदान में इस बार 65 वां दशहरा उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाने साथ ही कोदवा बानी सरपंच प्रतिनिधि मंजीत रात्रे के सौजन्य से छत्तीसगढी लोक कला मंच सोनहा माटी गायक भूपेन्द्र जायसवाल एवं मोनिका कौशिक व कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति होगी।


रामलीला का मंचन आतिशबाजी का नजारा देखने को मिलेगा।यहां 35 फीट ऊंचा रावण तैयार किया जा रहा है। 

मीडिया प्रभारी अरविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि ग्रामीण अंचल के आसपास दूर दराज के हजारों की संख्या में लोग उत्सव मनाने जुटते हैं। जिस समय रावण जलता है, सतरंगी आतिशबाजी की छटा पूरे मैदान में फैलती है। सरपंच श्रीमती दीपिका विकास रात्रे एवं सरपंच प्रतिनिधि मंजीत रात्रे ने दशहरा उत्सव को लेकर लोंगो से शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने अपील किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️