संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्राम पंचायत बदरा 'ब' प्रधानमंत्री आवास में आवास मित्र चेतन कौशल द्वारा भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया ........।

चित्र
  Rupendra kumar ✍️  मुंगेली /पथरिया भारत सरकार के प्रमुख योजना प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित है जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का मकान बनाना है ग्राम पंचायत बदरा ' व ' के आवास मित्र चेतन कौशल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत बदरा ब के बहुत से हितग्राहियों का आवास स्वीकृत हुआ है जिसमें आवास मित्र चेतन कौशल के मां अमरिका बाई / मिलाप भी शामिल है जिसमें आवास मित्र के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने मां के नाम का आवास निर्मित करना था लेकिन स्वयं आवास मित्र के पद पर होने के कारण आवास निर्मित ना कर किसी दुसरे के मकान का जीवों टैग कर प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि का आहरण कर लिया गया है। आवास मित्र चेतन कौशल क़े खिलाफ़ प्रधानमंत्री आवास गड़बड़ी मामले में पद से सेवा समाप्त करने एवं उनके खिलाफ़ FIR दर्ज करने जिलाधीश महोदय कों लिखित शिकायत  ठीक उसी प्रकार अभी जिन हितग्राहियों का आवास बनना है जिनका आवास स्वीकृत है और पात्रता सूची में नाम दर्ज उन हितग्राहियों से योजना की राशि का शीघ्र हितग्राहियों के खाते में भूगतान करने / डलवाने के नाम से पैसे की व...

मौसमी बीमारियों से बचने के लिए अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करे व बीमारी के लक्षण का आभास होते ही ईलाज कराये - डां. मनीष बंजारा .....।

चित्र
Rupendra kumar ✍️ 🗞️ मुंगेली - महामारी और मौसमी बीमारी से बचाव एवं नियत्रण के लिए ग्राम पदमपुर में अभियान चला कर ग्रामीणों को वर्षा ऋतु में गंदे व प्रदूषित पानी से फैलने वाले बिमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया। डां. मनीष बंजारा ने बताया कि वर्षा ऋतु के साथ पानी में गंदगी फैलने से हैजा, टाइफाइड, पेचिश, दस्त और पीलिया के सर्दी-खासी की बीमारी से लोग पीड़ित होते है। यदि थोड़ी सावधानी बरते तो इन से निजात पाया जा सकता है। इसके साथ ही बरसात मे सर्पदंश व बिच्छूदंश की घटनाएं भी आते रहती है। इसके लिए लोगो को जागरूक करते हुए कहा गया कि सर्पदंश व बिच्छूदंश में झाड़-फूक के बजाय नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा डाॅक्टर से संम्पर्क कर तत्काल दवाई लेने से समस्या से निजात मिलती है। उन्होने बताया कि हर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे दवाईयां उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. शीला साहा एवं डी.पी.एम. गिरीश कुर्रे ने इस विषय को गंभीरता से लिया है और सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को सर्पदंश के लिए ऐंटी स्नेक वेनम उपलब्ध कराया गया है। वर्षा के आरंभ होते साथ ही पानी से संबंधित बीमारियां आरंभ हो ज...

वृक्षारोपण कार्यक्रम मुंगेली जिले में चल रही है वहीं ग्राम पंचायत चमारी में भी वृक्षारोपण क्या गया..... ग्रामीणों को मिलेगी ताजी फल और छायादार वृक्ष.....।

चित्र
Rupendra kumar ✍️  छत्तीसगढ़ //  मुंगेली // मुंगेली कलेक्टर की निर्देशानुसार मुंगेली जिले छायादार पौधे लगाने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही  मुंगेली जिले के सभी ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण पौधे लगाने की यह अनोखी पहल जोरो से चल रही है।    लोगों की मानना यह है कि यह पौधे कब तक जीवित रहेंगे और पौधे की सुरक्षा क्या है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष सभी पौधे लगाई जा रही है लेकिन कहीं ना कहीं किसी कारण से पौधे जीवित नहीं रह पाते पौधे लगा दिए जाते हैं ।लेकिन सुरक्षा कुछ भी नहीं।  ऐसे स्थिति में पौधे जीवित रह पाएंगी या सोचने वाली बात है। क्या सरकार की यह योजना सफल रहेगी या विफल......  इसी कड़ी में ग्राम पंचायत चमारी की आश्रित ग्राम टिंगीपुर में वृक्षारोपण का कार्य कम किया गया है ।जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत की सरपंच शिव कुमार साहू पंचायत सचिव शांतिलाल  पंच गोरेलाल भास्कर, चेतन साहू और सभी पंजगढ़ और समस्त ग्रामवासी पौधे लगाने के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मुंगेली को ABVP में मिली बड़ी जिम्मेदारी मुंगेली के चित्रगुप्त अनंत बने अभाविप छत्तीसगढ़ के प्रदेश छात्रावास प्रमुख........।

चित्र
  Rupendra kumar ✍️  छत्तीसगढ़ // मुंगेली,  छात्र जीवन में राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त दिशा देने वाले देश के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छत्तीसगढ़ प्रांत का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग दिनांक 27 से 29 जून तक माँ महामाया की पावन नगरी अंबिकापुर में आयोजित किया गया। इस अभ्यास वर्ग में प्रांत के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को वैचारिक विषयों, कार्यपद्धति, संगठनात्मक कौशल एवं नेतृत्व विकास से संबंधित विविध सत्रों के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण वर्ग आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए संगठन की दिशा एवं गति तय करने वाला रहा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुंगेली जिले को बड़ी जिम्मेदारी प्राप्त हुई है। जिले के सक्रिय कार्यकर्ता  चित्रगुप्त अनंत को प्रदेश छात्रावास प्रमुख नियुक्त किया गया है। यह न केवल मुंगेली इकाई के लिए, बल्कि सम्पूर्ण जिले के लिए गौरव का विषय है। चित्रगुप्त अनंत वर्तमान में रायपुर के अग्रसेन महाविद्यालय में बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (अंतिम वर्ष) के छात्र हैं। उनका परिषद से जुड़ाव वर्ष 2021 में हुआ था...