वृक्षारोपण कार्यक्रम मुंगेली जिले में चल रही है वहीं ग्राम पंचायत चमारी में भी वृक्षारोपण क्या गया..... ग्रामीणों को मिलेगी ताजी फल और छायादार वृक्ष.....।
Rupendra kumar ✍️
छत्तीसगढ़ // मुंगेली // मुंगेली कलेक्टर की निर्देशानुसार मुंगेली जिले छायादार पौधे लगाने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही मुंगेली जिले के सभी ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण पौधे लगाने की यह अनोखी पहल जोरो से चल रही है।
लोगों की मानना यह है कि यह पौधे कब तक जीवित रहेंगे और पौधे की सुरक्षा क्या है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष सभी पौधे लगाई जा रही है लेकिन कहीं ना कहीं किसी कारण से पौधे जीवित नहीं रह पाते पौधे लगा दिए जाते हैं ।लेकिन सुरक्षा कुछ भी नहीं।
ऐसे स्थिति में पौधे जीवित रह पाएंगी या सोचने वाली बात है।
क्या सरकार की यह योजना सफल रहेगी या विफल......
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत चमारी की आश्रित ग्राम टिंगीपुर में वृक्षारोपण का कार्य कम किया गया है ।जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत की सरपंच शिव कुमार साहू पंचायत सचिव शांतिलाल पंच गोरेलाल भास्कर, चेतन साहू और सभी पंजगढ़ और समस्त ग्रामवासी पौधे लगाने के कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें