संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सतनामी समाज के अध्यक्ष बने धर्मेंद्र चतुर्वेदी

चित्र
Rupendra kumar ✍️  मुंगेली // जिले के ग्राम पंचायत लालाकापा में सतनाम समाज की बैठक का आयोजित की गई  जिसमें सर्वसम्मति से धर्मेंद्र चतुर्वेदी को सतनामी समाज  ग्राम पंचायत लालाकापा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, बता दे यह सामाजिक कार्य में बहुत सक्रीय रहते है, और युवाओं में बहुत पकड़ रखते हैं, abvp के छात्र नेता भी रह चुके हैं जिला संयोजक से प्रांत छात्रावास प्रमुख भी रह चुके हैं अभी बीजेपी के युवा मोर्चा में है , इसी क्रम में उपाध्यक्ष देवचंद डाहीरे, रोशन चतुर्वेदी सचिव,  एकेश्वर् दिवाकर सह सचिव, सुरज डाहीरे कोषाअध्यक्ष को बनाया गया, इस अवसर पर राजेश ,सुनील, बिरेंद्र, सुभाष पात्रे, बलवंत मोहले, प्रदीप सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे,

फुले फिल्म छत्तीसगढ़ी एवं पूरे भारत के शिनेमाघरो में संचालित करने के लिए मुंगेली जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन दिया गया

चित्र
Rupendra kumar ✍️  मुंगेली  //जिले में भीम रेजीमेंट द्वारा फुले फिल्म जिसका नीव समानता पर आधारित है जिसे छत्तीसगढ़ एवं पूरे भारत के सिनेमाघरो में संचालित करने के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विभाग को ज्ञापन जिला इकाई मुंगेली भीम रेजिमेंट  के द्वारा सौपा गया, मुख्य रूप से कुलदीप जांगड़े जिला अध्यक्ष मुंगेली भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़  बढ़ती अपराध औरकनून व्यवस्थापर आवाज उठाते नजर आते हैं भी रजीमेंट मुंगेली  नोबिल नवरंग जिला कार्यकारिणी दीपचंद गेंदले जिला मीडिया प्रभारी अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बंजारा पूर्व जिला अध्यक्ष मुंगेली राजा घिरीतलहरे ब्लाक प्रभारी प्रदीप बर्मन योगेंद्र पात्रे दीपक बंजारेअजय भास्कर और अन्य साथी उपस्थित थे।

मानवाधिकार सहायता संस्था भारत .... राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश कश्यप की नेतृत्व में जिला बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन सम्पन्न।

चित्र
Rupendra kumar.....✍️😎 छत्तीसगढ़ //  बिलासपुर//  मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत जो कि भारत में विस्तार करते हुए भारत में आम  लोगों  की हित में काम करने वाले एक ऐसी  संगठन है जो लोगों को नया दिलाने से लिए काम करते हैं बताया जाता हैं कि धरातल पर काम करते नजर आते हैं  आज इसी कड़ी में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए बिलासपुर जिला में प्रदेश समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया दिनांक 27  अप्रैल 2025 को  और साथ ही प्रदेश अध्यक्ष का पद की नियुक्त किया गया जिसमें  अध्यक्ष डॉ रमेश  कश्यप ने कहा कि मानवाधिकार सहायता संस्थान संगठन भारत हमारे संगठन पूरे भारत में विस्तार होकर काम कर रहा है । जब आपकी कोई ना सुने तब आप हमे चुने........ मानवाधिकार सहायता सस्थान  भारत.......। और साथ में यह भी बताया ह कि संगठन को नियमानुसार चलाएंगे और आम लोगों की हित में काम करेंगे इस समीक्षा बैठक आयोजन में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश कश्यप  प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विंद यादव  राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रभारी कुमार राज  प्रदेश ...

बेटे की हत्या करने वाले पिता व चाचा को किया गया गिरफ्तार .......... आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर पकड़ने में मिली सफलता

चित्र
Rupendra kumar ✍️  छत्तीसगढ़ // मुंगेली पु लिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में हत्या के अज्ञात आरोपियों को 24 घण्टे के भीतर पकड़ने में मिली सफलता   थाना पथरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कंचनपुर मे हुई हत्या के आरोपी निकले पिता व चाचा  अपने पुत्र/भतीजा की हत्या कर गुमराह करने वाले आरोपी पिता शिवचरण श्रीवास व चाचा राजेन्द्र श्रीवास को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। घटना में प्रयुक्त पुल के नीचे छिपाकर रखे बांस के डण्डा को किया गया जप्त आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र. 78/25 धारा 103(1), 238 (ख), 3 (5) बीएनएस दर्ज दिनांक 23.04.2025 के रात्रि करीब 11.00 बजे ग्राम कंचनपुर निवासी शिवचरण श्रीवास ने बाम कोटवार के घर जाकर बताया कि मेरा लड़का भोला श्रीवास घर के आंगन मे लहू-लुहान पड़ा है तब घर बाकर देखने पर शिवचरण का लड़का भोला श्रीवास अपने घर के आंगन में लहू लुहान पड़ा था उसके सिर स्तक, पीठ, पैर, हाथ, भुजा मे लाठी जैसे किसी वस्तु मारपीट करने पर गंभीर चोट लगा है और उसकी मृत्यू गया है, किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भोला श्रीवास को मारपीट कर हत्या कर दिये ह...

जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था एवं अधोसंरचना विकास पर रहेगी विशेष प्राथमिकता.......... कलेक्टर।

चित्र
Ripendra kumar....✍️🗞️😎 छत्तीसगढ़ //मुंगेली, // कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया तथा जिले के विकास की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। कलेक्टर  कुमार ने जिले के विकास के लिए विभिन्न सुझावों को सुना और इस दिशा में आवश्यक पहल करने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था एवं अधोसंरचना विकास पर विशेष प्राथमिकता रहेगी।  उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जिले में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने तथा आपसी समन्वय एवं सहयोग से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने नशे की रोकथाम विशेष रूप से सूखा नशा पर रोक लगाने उचित कार्रवाई तथा महिलाओं के प्रति अपराध को रोकने बेहतर कार्य योजना बनाकर काम करने की बात कही।      कलेक्टर  कुन्दन कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप फ्लैगशिप योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ मिले इस दिशा में भी बेहतर प्र...

समर्पित संस्था के सहयोग से मृतक के परिवार को मिला 2 लाख रूपये बीमा राशि का लाभ ......।

चित्र
Rupendra kumar....✍️😎 छत्तीसगढ़ // मुंगेली / / समर्पित गरीबी उन्मूलन एवम् सामाजिक अनुसन्धान केंद्र बिलासपुर के द्वारा वित्तीय साक्षरता केन्द्र कार्यक्रम भारतीय रिज़र्व बैंक के सहयोग से संचालित किया जा रहा है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेली जिला के पथरिया ब्लॉक के ग्राम मझरेटा पंचायत कोकड़ी मृतक उर्मिला नेताम जिनकी 02/02/2025 को नार्मल मृत्यु हुवा था।  RBK  पदमिनी ध्रुव से घटना की सूचना मिलते ही घटना को संज्ञान मे लेते हुए समर्पित संस्था से पथरिया ब्लॉक काउंसर के सहयोग द्वारा लगातार नॉमिनी व SBI ब्रांच मैनेजर पथरिया से चर्चा किया गया। मृतक के नॉमिनी संतोष ध्रुव के खाते मे 10 अप्रैल को 2 लाख रूपये की राशि प्राप्त हुई। जिसके लिए मृतक के परिजन के द्वारा वित्तीय साक्षरता केंद्र मुंगेली का धन्यवाद किया गया।  विशेष सहयोग ललित कुमार (अग्रणी बैंक मैनेजर),  डी के पान (काउंसलर एलडीएम ऑफिस),  संग्राम किस्कू ब्रांच मैनेजर पथरिया,  पदमिनी ध्रुव (RBK), समर्पित संस्था से अमित यादव पथरिया ब्लॉक काउंसलर का रहा।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार खनिज विभाग ....के द्वारा रेत माफियाओ विरुद्ध लगातार कार्रवाई......

चित्र
  Rupendra kumar....✍️🗞️ छत्तीसगढ़//मुंगेली, // कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार पथरिया विकासखण्ड के ग्राम सल्फा में रेत के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्यवाही की गई है।  रेत के अवैध भंडारण पर हुई बड़ी कार्रवाई, 01 हजार ट्राली डंप रेत जब्त..... खनिज अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार सरगांव एवं नायब तहसीलदार के संयुक्त दल के द्वारा गंगा बाई चक्रधारी, अश्वनी कौशल, राहुल महिलांगे, सुरेन्द्र साहू, शत्रुघ्न ठाकुर, पप्पू सतनामी, विकास अग्रवाल सहित कुल 07 लोगों के द्वारा डंप किए गए लगभग 01 हजार ट्रैक्टर-ट्राली रेत के अवैध भंडारण पर प्रकरण तैयार कर जब्ती की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही अवैध रेत परिवहन करते 01 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। 

देसी प्लेन एवंकच्ची महुआ शराब के साथ सुनील यादव को आबकारी विभाग के द्वारा किया गया गिरफ्तार...

चित्र
Rupendra kumar.....✍️🗞️ छत्तीसगढ़ मुंगेली, // शासन के निर्देशानुसार अवैध शराब पर रोक लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। 6.120 लीटर देशी प्लेन व 6.50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त  इसी कड़ी में मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम पंडरभट्ठा में रविवार को 6.120 लीटर देशी मदिरा प्लेन और पथरिया विकासखण्ड के परसिया में सोमवार को 6.50 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया गया। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि आरोपी संतोष भास्कर और सुनील यादव के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में आबकारी विभाग के स्टॉफ शामिल रहे।

यश गुप्ता करेंगे दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व......... देखिए खास खबर......।

चित्र
Rupendra kumar.....✍️🗞️ छत्तीसगढ़ //  मुंगेली देश की राजधानी नई दिल्ली में डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में  23 अप्रैल को आयोजित होने वाले स्टूडेंट फार वन नेशन वन इलेक्शन समिट होने जा रहा है . जहां देश भर के प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्रसंघ के निवर्तमान व वर्तमान पदाधिकारी व छात्र राजनीति में जिनका अनुभव रहा ऐसे 35 वर्ष से कम युवा नेतृत्वकर्ताओं का समिट होने जा रहा है ,  जहां छत्तीसगढ़ से कुल 12 सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल समिट में हिस्सा लेगा , मुंगेली से यश गुप्ता जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री से ले कर जिला संयोजक , बिलासपुर विभाग संयोजक , व रायपुर में बतौर संगठमंत्री काम कर चुके हैं , SNG कालेज शासकिय करण आंदोलन , व अनुसूचित जाति जनजातीय छात्रवृत्ति आंदोलन जैसे बड़े आंदोलन का संचालन कर चुके हैं वहीं बिलासपुर विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव का संचालन भी विजय श्री के साथ संपन्न किया , वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के युवा विंग युवा मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व कबीरधाम जिला प्रभारी के रूप में काम कर रहे हैं , समिट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने ...