प्रायोगिक वार्षिक परीक्षा 2025 का पारिश्रमिक राशि अभी तक आबंटित नहीं । माध्यमिक शिक्षा मंडल का लापरवाही उजागर नतीजा भुगत रहे हैं विद्यालय

 छत्तीसगढ़// मुंगेली//गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने प्रायोगिक  वार्षिक बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा मंडल पर लापरवाही का आरोप लगाया है ,और प्रायोगिक बोर्ड परीक्षा में   शिक्षक को की जाने वाली  भुगतान राशि को  जानबूझकर रोका है।संगठन ने तत्काल आबंटन जारी करने की मांग की हैं


ज्ञात हो राज्य के हाइ स्कूल ,हायर सेकंडरी स्कूल के  बोर्ड परीक्षा 2025 का समय सारिणी जारी कर 10 जनवरी से 31 जनवरी के बीच सभी प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया हैं जिसके परिपालन में  राज्य के सभी मान्यता प्राप्त शासकीय ,अशासकीय विद्यालय में प्रयोगिक परीक्षा सम्पन्न की जा रहीं है ,वहीं बोर्ड परीक्षा में शामिल फीस की राशि माह ऑक्टोबर में ली है ,परंतु प्रयोगिक परीक्षा में लगी वाह्य परीक्षक को यात्रा ब्यय के साथ भुगतान करने के लिए विद्यालय को जारी राशि अभी तक विद्यालय के खाते में जमा नहीं हुईं हैं ,जिसके कारण विद्यालय के प्राचार्य अपने जेब से या विद्यालय के मद से भुगतान करने मजबूर हैं ,प्रयोगिक परीक्षा की शुरुआत 10 जनवरी से हुई आज एक सप्ताह बीत गया परंतु माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी तक उक्त विद्यालय के लिए आबंटन को जारी नहीं किया है । 

 गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने बोर्ड परीक्षा में माध्यमिक शिक्षा मंडल पर लापरवाही का आरोप लगाया है और आक्रोश जताया कि की वार्षिक परीक्षा फार्म में एक दिन विलंब पर जमा करने पर प्रतिदिन एक हजार पेनाल्टी लेने  का जुर्माना  लेने  वाली संस्था वार्षिक परीक्षा के लिए आबंटन को रोकने पर जुर्माना किसे देगा।

  संगठन ने मा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के प्रभारी से उक्त प्रायोगिक परीक्षा के पारिश्रमिक राशि के आबंटन तत्काल जारी करने निर्देश देने की मांग की है ।

     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️