पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से लाकर प्रतिबंधित...... नशीली टेबलेट (नाईट्रा व एल्प्राजोरम ) की बिक्री करने वाला आरोपी शेख सलमान गिरफ्तार..........✍️🗞️

Rupendra kumar

 ( editor in chief  )

 छत्तीसगढ़//मुंगेली  //भोजराम पटेल कि निर्देशन में मुंगेली पुलिस  लगातार नशे के विरुद्ध कार्यवाहियों की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनाक 30.11.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नया बस स्टेण्ड मुंगेली के पास नशीला टेबलेट को अवैध रूप से बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है। उक्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली  पंकज पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली  एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर उक्त सूचना पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जिस पर थाना प्रभारी मुंगेली नेतृत्व में टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया।


आरोपी शेख सलमान के पास से नाईट्रा व एल्प्राजोरम के 1200 नग प्रतिबंधित दवाई जप्त .....

संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम शेख सलमान पिता शेख जल्लू उम्र 35 वर्ष साकिन बड़े बरेला थाना जरहागांव जिला-मुंगेली (छ०ग०) का होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके नास एक थैले में

 प्रतिबंधित नशीला टेबलेट 1-Nitrazepam Tablets IP NitrosunR 10. 7 Strips of 1×10 ablets each 

कुल 70 टेबलेट जिसमें प्रत्येक टेबलेट में 10mg Nitrazepam नशीली पदार्थ 

2- Alprazolam ablets IP 0-5 Alprascan 0-5, 46 Strips of 1×15 tablets each कुल 690


 टेवलेट जिसमें प्रत्येक टेबलेट में -5mg Alprazolam नशीली पदार्थ


 3- Alprazolam Tablets IP 0-5 Alprade 0-5, 44 Strips of 1x10 blets each 

कुल 440 टेबलेट जिसमें प्रत्येक टेबलेट में 0-5mg Alprazolam नशीली पदार्थ जुमला कुल 200 टेबलेट जिसमें कुल 1265 mg नशीला टेबलेट बरामद किया गया। उसके पास मिले नशीले टेबलेट संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होने एवं नशे के आदी लोगों को अवैधरूप से बेचना कार किया। उक्त नशीली पदार्थ को आरोपी द्वारा मध्य प्रदेश से लाना बताया है, जिसके संबंध में स्तृत पूछताछ की जा रही है। उक्त स्वीकारोक्ति पर उसके विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में बराध क्रमांक 494/2024 धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है।

 मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल कि निर्देशन में सुखे नशे पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही......

इस कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, सउनि कमलफुल प्रधान आरक्षक लोकेश राजपूत, दयाल गावस्कर, यशवंत डाहिरे, आरक्षक भेसज पाण्डेकर, अतुल सिंह, श बंजारे, महेन्द्र सिंह, हेमसिंह ठाकुर, अमीर चतुर्वेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️