पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की निर्देश पर बेलेनो कार में कर रहे थे गांजा तस्करी तीन आरोपी गिरफ्तार......✍🏻

Rupendra kumar ✍️ छत्तीसगढ़ // मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की निर्देश पर अवैध रूप से गाजा व नशा का व्यापार करने वाले की व्यक्तियों की ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की निर्देश दिया । मुंगेली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने पर रायपुर जिले के आरंग निवासी अपने साथी देवेंद्र पटेल तुषार देवांगन अपने साथी नेहरू साहू मारुति बलेनो कार क्रमांक CG 04N Q 1457 मैं अधिक मात्रा मादक पदार्थ गांजा लेकर सरगांव पथरिया जरहागांव होते हुए बेलेनो कार में परिवहन करते आ रहे थे। परिवहन करते आ रहे थे खपाने के नियत से रायपुर की तीन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल..... सूचना तस्दीक पर थाना जरहागांव स्टाफ, सायबर स्टाफ एवं गवाहों के रवाना होकर ग्राम खम्हरिया थान खरीदी केन्द्र के पास नाकेबंदी लगाया गया रात करीबन 10.00 बजे सामने से आ रही बलेनो कार क्र. CG 04 NQ 1457 को रोककर तलाशी लिया गया, तलाशी के दौरान आरोपीगण 1. तुषार देवांगन पिता रेखराज देवांगन उम्र 24 वर्ष साकिन आरंग बाना आरंग जिला रायपुर 2. नेहरू साहू पिता सुधुराम साहू उम्र 35 वर्ष 3. देवेन्द्र पटेल पिता समास राम पटेल दोनो साकिनान...