संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की निर्देश पर बेलेनो कार में कर रहे थे गांजा तस्करी तीन आरोपी गिरफ्तार......✍🏻

चित्र
Rupendra kumar ✍️  छत्तीसगढ़ // मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की निर्देश पर अवैध रूप से गाजा व नशा का व्यापार करने वाले की व्यक्तियों की ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की निर्देश दिया । मुंगेली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने पर रायपुर जिले के आरंग निवासी अपने साथी देवेंद्र पटेल  तुषार देवांगन अपने साथी नेहरू साहू मारुति बलेनो कार क्रमांक CG 04N Q 1457 मैं अधिक मात्रा  मादक पदार्थ गांजा लेकर सरगांव पथरिया जरहागांव होते हुए बेलेनो कार में परिवहन करते आ रहे थे। परिवहन करते आ रहे थे खपाने के नियत से  रायपुर की तीन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल.....  सूचना तस्दीक पर थाना जरहागांव स्टाफ, सायबर स्टाफ एवं गवाहों के रवाना होकर ग्राम खम्हरिया थान खरीदी केन्द्र के पास नाकेबंदी लगाया गया रात करीबन 10.00 बजे सामने से आ रही बलेनो कार क्र. CG 04 NQ 1457 को रोककर तलाशी लिया गया, तलाशी के दौरान आरोपीगण 1. तुषार देवांगन पिता रेखराज देवांगन उम्र 24 वर्ष साकिन आरंग बाना आरंग जिला रायपुर 2. नेहरू साहू पिता सुधुराम साहू उम्र 35 वर्ष 3. देवेन्द्र पटेल पिता समास राम पटेल दोनो साकिनान...

मोर पहचान मोर सम्मान" के बैनर तले कोटवारो को किया गया सम्मानित.......✍️🗞️

चित्र
Rupendra kumar....✍️😎 / छत्तीसगढ़ / मुंगेली जिला कलेक्टर  राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल द्वारा मुंगेली में आयोजित किया गया कोटवारो का सम्मेलन जिले में कानून व्यवस्था एवं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र आज मुंगेली जिले में पथरिया और मुंगेली विकासखंड के कोटवारों का सतनाम भवन दाऊ पारा मुंगेली में "मोर पहचान मोर सम्मान" के बैनर तले कोटवारों का एक सम्मेलन और वर्कशॉप आयोजित किया गया जिसमें कोटवारों को पुलिस और जिला प्रशासन से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के संबंध में बताया व महत्वपूर्ण जानकारी दी साथ ही पुलिस और प्रशासन का सक्रिय सहयोग करने के लिए बताया गया   मुंगेली जिले के पथरिया और मुंगेली अनुविभाग के 300 से अधिक महिला एवं पुरूष कोटवार हुए सम्मिलित......  जिला कलेक्टर  राहुल देव सर ने कोटवारों को बोला कि आपकी वर्दी आपका वरदान है आप हमारे प्रशासन की रीढ़ है आपके बदौलत हम सब है कानून व्यवस्था में भी आपकी महत्चपूर्ण जिम्मेदारी है आप चाहे तो बड़ी कानून व्यवस्था भंग होने रोक सकते है। इस क्रम में  पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने कोटवारों...

जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूर्ण करें - मुख्य अभियंता सिंह......✍️🗞️

चित्र
Rupendra kumar..... ✍️😎 छत्तीसगढ़//मुंगेली //  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता  संजय सिंह जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकासखंडवार जल जीवन मिशन के कार्यों सहित निर्माणाधीन पानी टंकी के समीप जल स्रोत उपलब्धता की समीक्षा की।  उन्होंने अधिकारियों को हर घर जल प्रमाणीकरण के कार्यों में गति लाने निर्देशित किया। इसके पश्चात मुख्य अभियंता  सिंह ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत खुड़िया समूह के कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।  इस दौरान मुंगेली स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मुंगेली के कार्यपालन अभियंता  कुंदन राना, पथरिया एस.डी.ओ.  सुधाकर सोनकुशरे, मुंगेली एस.डी.ओ. आशीष मिश्रा, सहायक अभियंता  एच.एस. कंवर, उपअभियंता  प्रतीक पाटनी,  राहुल देवांगन,  कृष्ण मूर्ति एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्राम छुईहा पंचायत कारेसरा तालाब में अवैध कब्जा... व्यक्ति द्वारा वही प्रशासनिक अधिकारी मौन..... आखिर कौन सुनेगी ग्राम वासियों की गुहार.......✍🏻🗞️

चित्र
  Rupendra kumar ✍️ 😎 छत्तीसगढ़// मुंगेली // छत्तीसगढ़  प्रदेश में शासकीय जमीन अब कहीं पर भी बक्शा नहीं जा रहा है वही हम मुंगेली जिला की बात करें । शासकीय जमीन को घर बनाने  और जमीन हथियाना के नियम से....... थाना फास्टरपुर अंतर्गत ग्राम छुईहा पंचाय कारेंसरा में व्यक्ति के द्वारा शासकीय तालाब पर आसपास के जमीन को हथियाने की नीयत से घर निर्माण किया गया है। ग्राम वासी धीरपाल दिवाकर की विरोध ग्रामवासीय एवं  सरपंच के द्वारा कलेक्टर राहुल देव मुंगेली को 1 वर्ष पूर्व शिकायत क्या गया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। कार्यवाही नहीं होने से कब्जाधारी व्यक्ति की मनोबल बढ़ाती दिख रही है.... ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर एवं तहसीलदार व थाना फास्टरपुर में .................लिखित  शिकायत किया गया था लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही देखने को नहीं मिला ...........✍️ ग्राम वासियों की दुख भरी समस्या इतना ही नहीं शासकीय तालाब पर भी ग्राम वासियों को नहाने नहीं दिया जाता है । कहीं हिम्मत  जुटाकर नहाने चले जाते हैं।  तो अश्...

मानवाधिकार आयोग की कार्यवाहक.......... अध्यक्ष गिरिधारी नायक ने जिला जेल, अस्पताल, थाना सिटी कोतवाली, वृद्धाश्रम, बालगृह व छात्रावास का किया अवलोकन.....✍️🗞️

चित्र
Rupendra kumar....✍️ मुंगेली // छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गििधारी नायक ने आज मुंगेली जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ जिला जेल, जिला अस्पताल, थाना, शाला भवन, वृद्धाश्रम, बाल संरक्षण गृह और शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास रामगढ़ का अवलोकन किया।  जिला प्रशासन के साथ आयोजित बैठक में नायक ने गुमशुदा लोगों की तलाश शीघ्र करने, शाला भवनों की स्थिति, पेंशन प्रकरणों के तत्काल निराकरण, डॉग बाइट के प्रकरणों की संख्या के आधार पर त्वरित कार्यवाही एवं वेक्सिनेशन, छात्रावासों में पर्याप्त प्रसाधन कक्ष पर विस्तार से चर्चा की, जिला जेल मुंगेली के निरीक्षण में निरूद्ध कैदियों की बीमारी की ईलाज एवं उपलब्ध सुविधा, छात्रावास में बुनियादी सुविधा, शौचालय, आवासीय क्षमता, साफ-सफाई, कर्मचारियों की उपलब्धता पर जानकारी ली। वृद्धाश्रम के निरीक्षण में निवासरत वृद्धजनों की संख्या एवं उनके सुविधाओं, बाल संरक्षण गृह में बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी जगहों पर आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन कर...

18 दिसंबर को गिरौदपुरी धाम (बाबा जी के जन्मस्थल में आयोजित जयंती ......कार्यक्रम में होगे शामिल मुख्यमंत्री बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा जयंती....✍️🗞️

चित्र
 Rupendra kumar ✍️  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी 18 दिसंबर को गिरौदपुरी धाम (बाबा जी के जन्मस्थल में आयोजित जयंती कार्यक्रम में होगे शामिल  बता दे कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के 268 वि जयंती के अवसर पर  विष्णु देव साय जी बाबा गुरुघासीदास जन्मस्थल में आयोजित जयंती कार्यक्रम में होगे शामिल आयोजन समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जन्मस्थली (बस्ती) में होने वाले भव्य जयंती कार्यक्रम 18 दिसंबर 2024 में मुख्यअतिथि के रूप में आज आमंत्रण स्वीकार किया गया एवं गिरौदपुरी धाम के सर्वांगीण विकास हेतु सराहनीय आश्वासन भी दिया गया, जिसके लिए गिरौदपुरी धाम मेला समिति के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी महोदय का बहुत बहुत धन्यवाद। आभार व्यक्त किया गया और साथ मे  पुन्नू लाल मोहले जी (विधायक मुंगेली), गुरु खुशवंत साहेब जी (विधायक आरंग) का सराहनीय योगदान के लिए सादर धन्यवाद किया गया वही इस अवसर पर रामकुमार मिरी जी, सुखदास रत्नाकर जी विजय शास्त्री जी प्रदीप रात्रे जी प्रेम कुमार मिरी जी योगेश कुमार मिरी जी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे

भावी प्रबलपुर दावेदार सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत हरिहरपुर से लाला राम दिवाकर लोगों में जनसंपर्क चालू......✍🏻🗞️

चित्र
Rupendra kumar  (    editor in chief  ) छत्तीसगढ़ // मुंगेली // नगरी निकाय चुनाव पंचायत अंतर्गत सेतगंगा स्थित ग्राम पंचायत हरिहरपुर से लाला राम दिवाकर सरपंच पद के लिए दावेदारी कर रहा है लोगों में बाहरी बहुमत मिलते नजर आ रहा है। जिससे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है सरपंच पद के दावेदारी करते हैं नजर आ रहे हैं हम जिससे ग्राम वासियों के चेहरे में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। ग्राम पंचायत हरिहरपुर से सरपंच पद के लिए प्रबल दावेदार लाला राम दिवाकर.......✍️ लोगों में जनसंपर्क मिल रहा है लोगों की मानना है कि सरपंच पद के लिए लाला राम दिवाकर योग्य मिलनसार जुझारू एक ऐसा शख्स है । लोगों को आश्वासन देते हुए लालाराम दिवाकर सभी शासन की योजनाओं को सुविधा दिलाने का वादा कर रहा है ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा करने लोगों से  कि अपील. भारतीय जनता पार्टी मुंगेली मडल सेतगंगा शक्ति केंद्र का संयोजक का दायित्व भी निभा रहा है पार्टी में भी अच्छा दायित्व निभा रहा है।

शक्ति केंद्र टेमरी बूथ अध्यक्ष का चुनाव संपन्न राजेश्वर टंडन की उपस्थिति में......✍🏻🗞️

चित्र
 R upendra kumar...✍️🗞️😎 editor and Chief छत्तीसगढ़ // मुंगेली / /भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के तहत  कार्यकर्ता शक्ति केंद्र टेमरी मतदान केंद्र गुना , सिंगबांधा,टेमरी,नवागांव, कापा,का बूथ अध्यक्ष का चुनाव किया गया,  जिसमे सभी बूथों का सर्वसम्मति से बूथ अध्यक्षों का चयन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से शl शंकर सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष,  राजीव श्रीवास मंडल महामंत्री ,चुनाव प्रभारी  प्रदीप ठाकुर सह सहयोगी  दिग्विजय सिंह,जीवन पटेल,उमेश विश्वकर्मा संतोष साहू ,मोहित साहू,राजेश्वर सिंह टंडन,श्रवण साहू, जनक साहू,झूला साहू,धनंजय वैष्णव,खुबान साहू,इच्छा अनंत,मोती राम साहू,दयालु डहरिया, देवप्रसाद डहरिया, जिसमे सर्वसम्मति से गुना बूथ अध्यक्ष राजेश्वर सिंह टंडन,टेमरी बूथ अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ठाकुर ,नवागांव बूथ अध्यक्ष मोतीराम साहू,कापा बूथ अध्यक्ष खुबान साहू, सिंगबांधा बूथ अध्यक्ष जनक राम साहू को अध्यक्ष चुना किया गया अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री की पिता बलदाऊ साहू शोक व्यक्त किया .....✍️🗞️

चित्र
 Rupendra lumar....✍️😎 छत्तीसगढ़ // कवर्धा // पंडरिया // आज छीरपानी में स्व. मुकेश साहू पिता- इंद्रपाल साहू के दशगात्र कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू जी के पिता जी  बलदाऊ साहू जी शामिल हुए  इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य  जलेश्वर साहू, तहसील अध्यक्ष  गजपाल साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य  शत्रुहन साहू, डी. सी साहू, छुन्नी साहू, देवलाल साहू, मोहन साहू नानेश साहू एवं दिलीप साहू सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहें।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पत्रकार रूपेंद्र कुमार भारती विशेष ................आप सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.......✍️🗞️

चित्र
छत्तीसगढ़ // मुंगेली // आज पूरे देश में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है, ताकि समाज में स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान किया जा सके। 1966 में इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद ने नैतिक निगरानी संस्था के रूप में  ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रेस उच्च मानकों को बनाए रखे और उसे अनुचित रूप से प्रभावित या धमकाया न जाए। पत्रकार हूं मैं खोज हूँ , मैं विचार हूँ , मैं अभिव्यक्ति,की पुकार हूँ मैं सत्य का प्रसार हूँ मैं पत्रकार हूँ | किसी सच की, तलाश में या किसी शक के ,आभास में मैं किसी लाचार का विचार हूँ या किसी नेता पर प्रहार हूँ मैं पत्रकार.=....✍️🗞️ यह दिवस न केवल प्रेस की उपलब्धियों का जश्न मनाता है, बल्कि एक अधिक सूचित और पारदर्शी समाज के निर्माण में इसकी जिम्मेदारी को भी मजबूत करता है। इस दिन को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मनाया जाता है, जिसमें पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और स्मारिका का विमोचन भी शामिल है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव आज नई दिल्ली में इस वर्ष के राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह...

पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने का प्रयास करने वाले दोनों आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार ......... अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर किया गया कार्यवाही.....✍️🗞️

चित्र
Rupendra kumar  छत्तीसगढ़ // मुंगेली घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी योगेन्द्र साहू पिता संतोष साहू उम्र 21 वर्ष निवासी दाऊपारा मुंगेली जो दिनांक 13.11.2024 को लगभग रात्रि 10.15 बजे सब्जी बाजार के पीछे दाऊपारा मुंगेली के पास खड़ा था उसी समय समीर खान एवं सोहेब खान अपनी मोटर सायकल से आये और गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुये, आज इसको जिन्दा नहीं छोड़ना है कहते हुये जान से मारने की धमकी देकर पुरानी रंजीश को लेकर समीर खान अपने हाथ में रखे बाटल में भरे पेट्रोल को प्रार्थी के शरीर पर डाल दिया व माचिस मारने का प्रयास करने लगा तभी भीड़ बढ़ता देखकर दोनों आरोपी मोटर सायकल से भाग गये की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 463/24 धारा 296, 351(2), 109(1), 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मुंगेली पुलिस की त्वरित कार्यवाही.......  पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया  अति. पुलिस अध...

मोदी जी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु की गरिमा हासिल कर चुका ......रत्नावली कौशल... लोगों में उत्साह देखने को मिलरहा है......✍️🗞️

चित्र
छत्तीसगढ़//मुंगेली /भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन की पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच संगठनात्मक मुद्दों और संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर सार्थक चर्चा हुई। संगठन महामंत्री पवन साय से भेंट कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल आम लोगों में चर्चा का विषय......... भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री  साय का स्वागत करने के बाद  कौशल ने संगठन से जुड़े अहम मसलों पर चर्चा की। उन्होंने बातचीत के दौरान पार्टी संगठन में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी और बढ़ाने का आग्रह साय से किया। भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों और दोनों सरकारों की जन हितैषी योजनाओं के परिणाम स्वरुप भाजपा के प्रति महिलाओं,युवाओं, छात्र छात्राओं, किसानों, आदिवासियों, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का भरोसा भाजपा के प्रति बढ़ा है। लोगो...

धान खरीदी पूर्व उपार्जन केंद्रों में चेकलिस्ट अनुसार सभी तैयारियां सुनिश्चित करें .......... कलेक्टर..........✍️🗞️

चित्र
छत्तीसगढ़    // मुंगेली / /  खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु नियुक्त जिला एवं समिति स्तर के नोडल अधिकारियों को जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर  राहुल देव ने कहा कि धान खरीदी के पूर्व उपार्जन केंद्रों में चेकलिस्ट अनुसार सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी केंद्रों में जाकर तैयारियों का भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को जीरो शॉर्टेज का लक्ष्य हासिल करने गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी धान खरीदी में अनियमितता की शिकायत नहीं आनी चाहिए। कानून व्यवस्था बनी रहे। हैं। वास्तविक किसानों को धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार से परेशानी न हो। कलेक्टर ने धान खरीदी के दौरान संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित कर कोचियों-बिचौलियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। जीरो शॉर्टेज का लक्ष्य हासिल करने गंभीरतापूर्वक कार्य करने दिए    पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि प्रदेश में धान खरीदी को महापर्व के रूप में मनाते है। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ धान ...

दो साल में अमेरिकन सड़कों के नेटवर्क की तरह होगा छत्तीसगढ़ ...........का नेटवर्क, 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों की दी स्वीकृति........।

चित्र
रायपुर /  छत्तीसगढ़ के नेशनल हाइवे का नेटवर्क दो साल के अंदर अमेरिकन नेटवर्क के बराबर होगा, आज मैं यह विश्वास दिलाता हूँ, आपने जो छत्तीसगढ़ राज्य के लिए मांगे रखी हैं वे सब देंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने आज रायपुर में आयोजित हो रहे भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन के शुभारंभ कार्यक्रम में ये बातें कहीं।  उन्होंने इस मौके पर छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास के लिए 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति दी। इनमें चार राष्ट्रीय राजमार्गों में फोरलेन के लिए डीपीआर की स्वीकृति भी शामिल है।  गडकरी ने धमतरी से जगदलपुर, रायपुर से बलौदाबाजार-सांरगढ़, कटघोरा से अम्बिकापुर और बिलासपुर से अकलतरा-रायगढ़ से ओडिशा बार्डर तक के राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने के लिए राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कई सिंगल लेन और टू लेन सड़कों के निर्माण के लिए भी राशि मंजूर की।  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी ने इंडियन रोड कांग्रेस के अधिवेशन में की घोषणा  गडकरी ने रायपुर में सरोना, उद्योग भवन, तेलीबा...

सिटी कोतवाली मुंगेली थाना अंतर्गत बड़ा बाजार में कबाड़ी विजय निषाद पर की गई कार्यवाही.....

चित्र
  छत्तीसगढ़//मुंगेली   पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल,अति०पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल,अति०पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला,अति०पुलिस अधीक्षक  नवनीत छाबड़ा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस०एस०आर० घृतलहरे के मार्गदर्शन में थाना मुंगेली क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाडी दुकानो की लगातार निगरानी किया जा रहा है  पुलिस अधीक्षक मुंगेली  भोजराम पटेल के निर्देशन में पुलिस की अवैध कबाड़ियों पर कार्यवाही लगातार जारी.............  कि दिनांक 05.11.2024 मुखबीर की सूचना के आधार पर विजय निषाद पिता पुन्नी राम निषाद उम्र 30 वर्ष साकिन सुभाष वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के ग्राम कामता रेहुंटा तिराहा के घर बाड़ी में जाकर चेक करने पर एक पुराना मो०सा० किमती 10,000 रूपये, ट्रांस्फार्मर का कटे-फटे सामान, लोहे का एंगल, छड, सटर, ऑटो पार्ट्स का सामान, लोहा एवं अन्य कबाड़ी सामान कुल अनुमानित वजनीय 8-9 क्वींटल जुमला अनुमानित किमती 28,000 रूपये एवं 40 नग इस्तेमाली टायर अनुमानित किमती 3,500 रूपये कुल जुमला किमती 41,500 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस...