घायल मरीज सूरज से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे उप मुख्यमंत्री साव.......।

छत्तीसगढ़ मुंगेली // उप मुख्यमंत्री  अरुण साव आज   काफिले में घायल बाइक सवार सूरज मरकाम का हाल-चाल जानने मुंगेली जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने चिकित्सकों को संवेदनशीलता के साथ बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए उप मुख्यमंत्री  साव ने कहा कि डॉक्टरों की टीम पूरी सक्रियता से लगी हुई है। घायल सूरज का यहां बेहतर ईलाज किया जाएगा। उन्होंने मरीज के पिता देवारीलाल से बातचीत करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की चिंता न करें, सूरज की हर संभव मदद की जाएगी।


गौरतलब है की उपमुख्यमंत्री  साव विभिन्न विकास कार्यों की भूमि पूजन एवं शिक्षक गौरव अलंकरण समारोह में शामिल होने लोरमी जा रहे थे। इस दौरान नशे में मोटर साइकिल चलाते हुए सूरज काफिले के एक वाहन से टकरा गया और घायल हो गया। दुर्घटना में सूरज का पैर फैक्चर हो गया। डाक्टर ने बताया कि प्लास्टर किया गया है, साथ ही उपचार जारी है और खतरे की कोई बात नहीं है

डिप्टी सीएम ने डायरिया पीड़ित मरीजों से बातचीत कर जाना हाल 

  जिला अस्पताल में डिप्टी सीएम ने दुल्लापुर के डायरिया पीड़ित मरीजों से भी बातचीत की और डॉक्टरों को बेहतर ईलाज के लिए निर्देशित किया। उन्होंने दुल्लापुर की डायरिया पीड़ित नंदनी कुर्रे, निशा कुमारी, राजेश्वरी निषाद से बातचीत की। सभी ने बताया कि जिला अस्पताल में बेहतर ईलाज किया जा रहा है और जल्दी ठीक होकर हम अपने घर जाएंगे। उपमुख्यमंत्री  साव ने सभी मरीजों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय एवं गिरीश कुर्रे सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️