मुंगेली जिला अंतर्गत पथरिया विकास खंड के ग्राम मचहा की ग्रामीणों एवं महिलाओं ने ग्राम में वर्षों से लंबित पानी बिजली सड़क सहित मूलभूत समस्या की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक से मुलाकात की
छतीसगढ़ मुंगेली
मुंगेली // जिला अंतर्गत पथरिया विकास खंड के ग्राम मचहा के ग्रामीणों एवं महिलाओं ने ग्राम वर्षों से लंबित पानी बिजली सड़क सहित मूलभूत समस्या की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक से मुलाकात की | ग्राम पंचायत लमती के आश्रित ग्राम मचहा में वर्षों से मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे ग्रामीणों एवं महिलाओं ने विधायक कौशिक के समक्ष अपना आक्रोश ब्यक्त करते हुए ग्राम में मूलभूत सुविधाओं को तत्काल पूर्ण कराने की मांग की |
ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में ग्राम मचहा पहुँच मार्ग हेतु सड़क निर्माण
शहीद ग्राम होने के कारण पृथक ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने,
शहीद क्षत्रधारी जांगडे के नाम पर शा.उ.मा.वि. सिलदहा का नामकरण किये जाने,
ग्राम में शहीद क्षत्रधारी जांगडे के नाम पर प्रवेश द्वार बनवाने,
शहीद क्षत्रधारी जांगड़े की आदमकद प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग की है |
विधायक निवास में बड़ी संख्या में पहुचें ग्रामीणों एवं महिलाओं ने विधायक धरमलाल कौशिक से चर्चा के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि यदि वर्षों से लंबित ग्राम की इन प्रमुख मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किये जाने पर उग्र होकर चक्का जाम करने पर विवश होना पड़ेगा, जिसके लिए पूर्ण रूप से शासन एवं प्रशासन जवाबदार रहेगा |
ग्रामीणों की मांगों को सुनकर क्षेत्रीय विधायक धरम लाल कौशिक ने सभी मांगों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने का आश्वासन दिए
विधायक से मुलाक़ात करने वालो में प्रमुख रूप से- ग्राम मचहा के – अजय बंजारे, देव प्रसाद, गोवर्धन बघेल, कमलेश जांगड़े, मिठू बघेल,
सद्गुरु स्व सहायता समूह मचहा,
ललिता, वंदना बंजारे, लीला, सूरज, रेवती, यशोदा, चंद्रमणि, सुनीता, कुमारी, सुषमा कुर्रे
गुरु कृपा स्व सहायता समूह मचहा
चंपा, सुनीता जांगड़े, सती, रीना, मानबाई, मतीबाई, रानी, भगवती, सरस्वती, मीना कुर्रे, फुलवा
मिनीमाता ही स्वास्थ्य सहायता समूह
आरती, सुरेखा बांधे, चंद्रमणि, प्रमिला, ललिता, शैल कुमारी, उषा बाई, रुक्मणी, समरीत, उत्तरा
प्रगति स्व सहायता समूह
जानकी, अनीता, कांति, उत्तरी, पुष्पा, संम्मत, सुमित्रा, राजो, आंचल, अमला जटवार
सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें